(कवर्धा) बारिश में तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर ग्रामीण

  • 15-Sep-25 03:04 AM


0 डोंगरिया खुर्द गांव से झकझोर देने वाली तस्वीर आई सामने
कवर्धा, 15 सितम्बर (आरएनएस)। पंडरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगरिया खुर्द में विकास के दावों की पोल खोलती एक मार्मिक घटना सामने आई है। गांव के मुक्तिधाम में शेड की सुविधा नहीं होने के चलते बारिश के बीच ग्रामीणों को तिरपाल के नीचे अंतिम संस्कार करना पड़ा।
गांव की एक बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार सोमवार शाम करीब 5 बजे किया गया। तेज बारिश के बावजूद ग्रामीणों ने तिरपाल लगाकर जैसे-तैसे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान लोग भीगते रहे, लेकिन कोई विकल्प नहीं था।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गांव के श्मशान घाट में बुनियादी सुविधाएं न होने के कारण उन्हें हर बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मुक्तिधाम में शेड और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment