(कवर्धा) लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू के अंधे कत्ल का बालाघाट पुलिस ने किया खुलासा

  • 16-Oct-24 02:50 AM

कवर्धा, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। कच्ची रोड किनारे पेड में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी लगे होने की सूचना बिरसा पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही थाना बिरसा पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची। मौके पर देहाती मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि मृतक कचरू साहू के गाँव के निवासियों द्वारा हत्या के संदेह पर उसी के गाँव के निवासी रघुनाथ साहू को उसके घर में आग लगाकर उसकी हत्या कर दिया गया है। गाँव में कानून व्यस्था की स्थिति गंभीर हो गयी है।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह के द्वारा संवेदनशील होकर जाँच करने का निर्देश दिया गया। जिनके सतत् निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर बालाघाट के. एल. बंजारे के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद शाह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिरसा निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, जाँचकर्ता उनि. अभिषेक सिंह तोमर व टीम द्वारा गंभीरता से जाँच की गई। मर्ग की जाँच के दौरान मृतक से संबंधित साक्षियों के कथन लिये गये। मृतक के मोबाईल नंबर एवं संदेहियो के नंबर की सी.डी.आर. प्राप्त कर गहनता से एनालिसिस किया गया अलग-अलग संदेहियों से पूछताछ की गई। मुखबिरों द्वारा गोपनीयता से सभी संदेहियो के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जाँच के दौरान संदेहियो से लगातार पूछताछ की गई लेकिन संदेहियो के द्वारा गुमराह किया जाता रहा। लेकिन संदेही टेकचंद पटेल द्वारा बताये गये कथन एवं उसके सीडीआर के एनालिसिस से उसकी गतिविधि के संबंध में संदेह हुआ और प्रांरभिक लीड मिली। बाद गहनता से जाँच कर सभी संदेहियो से अलग-अलग पूछताछ पर हत्या का खुलासा इस प्रकार हुआ कि पूर्व प्लान के मुताबिक टेकचंद पटेल, रोशन साहू, दिनेश साहू, राखीलाल हिरवाने के द्वारा मृतक कचरू साहू को उसके ही गमछे से पेड़ पर फांसी पर लटका करके हत्या कारित की गई है। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है।  न्यायालय बैहर से पी.आर. ली जाकर अन्य साक्ष्य के संबंध में विवेचना की जा रही है। हत्या कैसे कारित की? दिनेश और रोमन ने कचरू के प्रत्येक गतिविधि की बारिकी से रैकी की गई जिसमें उसके आने-जाने उठने बैठने के संबंध में जानकारी लिया। इन्हें पता चला की कचरु का दमोह तरफ आना जाना लगा रहता है। प्लान बनाया कि इसे छत्तीसगढ़ की सीमा के बाहर मध्यप्रदेश में निपटायेंगे। इन्होनें प्लान के मुताबिक कचरु के सबसे करीबी दोस्त टेकचंद पटेल को पैसा का लालच देकर कचरु के लोकेशन देने के संबंध में मनाया, एवज में 10000/- रुपये एडवांस भी दिया। साथ ही दिनेश और रोमन ने अपने रिश्ते के भाई राखीलाल (जो कि दिनेश के बुआ का लड़का है) को शामिल किया।
दिनांक 14/09/2024 को टेकचंद के माध्यम से दिनेश और रोमन को पता चला कि आज कचरु दमोह तरफ  गया है। फिर दमोह मे जाकर प्लान बनाया कि टेकचंद कचरु साहू को घटना स्थल पर चिकन पार्टी के नाम पर लेकर आयेगा और उसके सूचना देने पर दिनेश साहू व रोमन साहू आकर हत्या कर बदला लेंगे। करीबन 07.00 बजे शाम टेकचंद के सूचना देने पर दिनेश, रोमन, राखीलाल मौके पर जाकर कचरु को डंडे से मार कर और उसके गमछे से उसका गला घोंटकर बेहोश कर दिये। टेकचंद मौके से भाग गया। बाद प्रकरण को आत्महत्या दिखाने के लिये पास के जंगल के पेड़ पर कचरु के ही गमछे से फांसी पर टांगकर हत्या कर दिये। साक्ष्य को इधर उधर कर गायब कर दिया।
हत्या क्यों की ? विवाद का इतिहास क्या था? आरोपी दिनेश एवं रोमन से पूछताछ में बताया कि शिवप्रसाद उर्फ कचरु साहू वर्तमान साहू समाज का लोहारीडीह सर्कल का अध्यक्ष था। हमारे परिवार को समाज से बाहर कर परेशान कर दिया था। उनके बताये अनुसार:-
1. कुछ दिन पूर्व दिनेश साहू के परिवार को समाज में शामिल किया गया था लेकिन कचरू साहू के कारण समाज ने फिर से समाज से निकाल दिया था।
2. मृतक द्वारा अपने साथियो के साथ दिनेश एवं उसके पिता रघुनाथ साहू की पिछले साल हत्या का प्रयास किया था एवं झूठा मुकदमा भी इनके ऊपर थाने में करवाया था। पिछले साल कचरू ने दिनेश की मां को साजिश कर सरपंची से हटवा दिया था। मृतक ने दिनेश के पिता रघुनाथ साहू पर अपनी पत्नी के साथ छेडख़ानी का झूठा मुकदमा करवाया था। 3. रोमन साहू के परिवार को लंबे समय से समाज में शामिल ही नहीं किया गया। रोमन साहू के खेत को जानवरो से चरवा दिया गया था और खेत के घर में आग लगा दिया गया था।
3. पिछले कुछ दिनों से कचरू साहू दिनेश और उसके परिवार को जान से मारने की बार-बार धमकी दे रहा था। जिससे उपरोक्त कारणो से तंग आकर दिनेश और रोमन ने कचरु को हत्या कर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
गिरफ्तार आरोपी-
1. टेकचन्द पिता सनुकलाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी भेलवाटोला थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छ.ग.
2. दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू उम्र 33 साल निवासी- ग्राम लोहारीडीह थाना रेगाखार जिला कबीरधाम छ.ग. . रोमन पिता सनूकलाल साहू उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम लोहारीडीह थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम छ.ग. राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने उम्र 40 वर्ष निवासी- बनाफरटोला ग्राम रेलवाही थाना बिरसा बालाघाट म.प्र। जप्त सम्पत्ती की जानकारी 1. एक हीरो होण्डा स्प्लेन्डर प्लस मोटर साईकिल क्रमांक ष्टत्र 08 ्रक्क 1118 2. एक विवो कम्पनी का मोबाईल जिसमे दो सीम लगी है। जो घटना मे उपयोग किया गया।
सराहनीय भूमिका - एसडीओ (पी) बैहर अरविद शाह के नेतृत्व में, थाना प्रभारी बिरसा निरीक्षक  रेवलसिंह बरडे व टीम उनि. अभिषेक तोमर, उनि, शिवलाल परते. प्र. आर. 841 रामकिशोर शांडिल्य, आर, 1239 दिगम्बर बिसेन, आर. 01 सम्पत उइके, आर. 1423 रामेश्वर धुर्वे, 420 अजय तोमर, आर. 1486 रवि जाट, आर. 518 अर्पित धुर्वे, आर. 357 रामसिंह आहके, आर. 920 जगदीश धुर्वे, आर. 84 राजू मरावी, आर. 543 सम्हारु मेरावी, नगर सैनिक 303 रवनू धुर्वे, प्र.आर. 50 संतकुमार उइके, आर. 338 अजय मरावी, सायबर सेल बालाघाट से प्र.आर. 780 शोभेन्द्र डहरवाल, आर. 301 पंकज सिंह बिस्ट और आर. 1034 बलराम यादव।
सनसनी खेज प्रकरण के खुलासे में सराहनीय कार्य के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा 10,000/- रुपये ईनाम घोषित किया गया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment