
(कवर्धा) सूदखोर महिला व सहयोगी गिरफ्तार
- 18-Sep-25 02:38 AM
- 0
- 0
कवर्धा,18 सितबंर (आरएनएस)। कबीरधाम पुलिस ने लंबे समय से सूदखोरी और ब्लैकमेलिंग में लिप्त महिला अमीना ताज और उसके सहयोगी राकेश साहू को गिरफ्तार किया है। अमीना ताज जरूरतमंद लोगों को रकम देकर कई गुना ब्याज वसूलती थी। हाल ही में वायरल ऑडियो में अमीना ताज को पीडि़त को धमकाते सुना गया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अमीना और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्रार्थी ने अमीना से 50 हजार रुपए का कर्ज लिया था, जिसके बदले करीब 6 लाख रुपए वसूले गए। इसके बाद भी ब्लैंक चेक के सहारे धमकाकर और झूठे मामलों में फं साने की धमकी देकर लगातार प्रताडि़त किया। आरोपी महिला पुलिस में ऊंची पहुंच होने का झूठा दावा करती थी। उसका सहयोगी राकेश साहू जो की पेशे से ड्रायवर है घर-घर जाकर जबरन वसूली करता और मारपीट करता था। हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें अमीना ताज एक पीडि़त को धमका रही थी। जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के घर और कार्यालय से उधारी लेन-देन के कागजात, पीडि़तों के ब्लैंक चेक, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। अन्य चार पीडि़तों की शिकायतें भी जांच में शामिल की गई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...