
(कवर्धा ) राज्यपाल रमेन डेका ने भोरमदेव मंदिर परिसर में लखपति दीदियों से की मुलाकात
- 24-Sep-25 01:27 AM
- 0
- 0
राज्यपाल ने दीदियों द्वारा किए जा रहे नवाचार को सराहा, दिए व्यवसाय बढ़ाने के टिप्स
लखपति दीदीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
कवर्धा 24 सितंबर(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज अपने प्रवास के दौरान बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत कार्यरत लखपति दीदियों से भेंटकर उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यपाल ने महिलाओं की सफलता की कहानियों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके नवाचारों तथा जीवन में आए सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की। राज्यपाल ड पने काम को बड़ा रूप दिया है। आज उनके पास 25 सूकर हैं और इनसे व अन्य कार्यों से उन्हें दो से तीन लाख रुपए तक की वार्षिक आमदनी प्राप्त हो रही है। इसी तरह लक्ष्मी सोसाइटी समूह की सदस्य राज ज्योति भैया ने राज्यपाल से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वह बसका सुख (पारंपरिक खाद्य उत्पाद) बनाने का काम करती हैं, जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 10,000 की आमदनी होती है। उन्होंने कहा कि इस काम से न केवल उन्हें आर्थिक मजबूती मिली है, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ा है। वहीं नट सो सहायता समूह की दुर्गा नाटक ने बताया कि वह सूकर, मछली और मुर्गी पालन का कार्य कर रही हैं। उन्होंने भी लखपति दीदी योजना के तहत लोन प्राप्त किया और समय पर लोन चुकता भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन रही है। महिलाओं की सफलता की कहानियां सुनने के बाद राज्यपाल डेका ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज नवाचार और कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोन लेकर उसे समय पर चुकाना जिम्मेदारी और ईमानदारी की मिसाल है, जो अन्य लोगों को भी प्रेरणा देती है। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और उन्हें सब्सिडी, प्रशिक्षण तथा बाजार की सुविधाएं सरलता से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगी, तभी समाज में वास्तविक परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका ने सभी लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार छवई, डीएफओ निखिल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओं अजय कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें
Related Articles
Comments
- No Comments...