(कवर्धा तालाब में डूबते युवक की जान बचाकर पुलिस कर्मी और सिविलियन बने जीवन रक्षक
- 03-Oct-25 01:40 AM
- 0
- 0
कवर्धा, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 03 बजे ग्राम मजगांव के तालाब में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्राम मजगांव निवासी रमेश पटेल पिता गिरधारी पटेल, उम्र 38 वर्ष, सकिन मजगांव थाना कवर्धा, विसर्जन के समय तालाब में तैरते हुए अचानक बीच तालाब में फंस गए। उनकी धोती दोनों पैरों में उलझ जाने से वे तैर नहीं पा रहे थे और गहरे पानी में डूबने लगे। इस दौरान स्थिति को भांपते हुए पिपरिया थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्र. 88 देवा चंद्रवंशी एवं सिविलियन सहयोगी दीपक चंद्रवंशी ने तत्काल साहस का परिचय देते हुए तालाब में कूदकर डूब रहे व्यक्ति को बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया और साहसिक कार्य से एक गंभीर हादसे को
०
Related Articles
Comments
- No Comments...