(कसमार)अज्ञात बाइक की चपेट में आने से 65 वर्षीय बुजुग की मौत
- 09-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 9 नवबर (आरएनएस)। कसमार थाना क्षेत्र के पेटरवार-कसमार रोड में एक अज्ञात बाइक की चपेट में आने से सुरजुडीह निवासी नेहरू अंसारी (65 वर्ष) की मौत हो गई. घटना बुधवार दोपहर की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोजाना की तरह सुरजुडीह निवासी नेहरू अंसारी अपने बैलों को चरा रहे थे और सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी बीच अचानक कसमार की ओर से आ रही एक अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग नेहरू अंसारी को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो घायल को गंभीर अवस्था में कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि अज्ञात बाइक बुजुर्ग को धक्का मारकर भाग गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कसमार पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की जानकारी आसपास के लोगों एवं इस रास्ते में पेटरवार, कसमार में लगे सीसीटीवी फुटेज से भी पता लगाया जा रहा है.
Related Articles
Comments
- No Comments...