(कसमार)कसमार के पत्रकार संजय स्वर्णकार के माता जी का निधन

  • 11-Oct-23 12:00 AM

कसमार 11 अक्टूबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजय स्वर्णकार के 70 वर्षीय माता जी का बीते दिन निधन हो गया,इस शोक की घड़ी में कई पत्रकार ,समाजसेवी , गोमिया के पुर्व विधायक योगेंद्र महतो,वर्तमान विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो सहित कई प्रबुद्ध लोग पहुंच कर इनके माता के निधन में शोक प्रगट किए साथ ही इनके परिवार को ईश्वर से साहस देने का प्रार्थना किए ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment