(कसमार)कसमार प्रखंड के बंदोंटांड़ गांव में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल का स्तंभ गिरा
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 6 फरवरी (आरएनएस)। बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में धांधली का मामला सामने आ रहा है। जहां साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल का स्तंभ ढलाई के तीन दिन के बाद ही धंस गया है।मामले पर मंत्री योगेंद्र महतो ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि बंदोंटांड़ गांव में साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल में धांधली उजागर होने के साथ ही मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। बताते चले कि पुल के टूटने के साथ पुल के ढलाई के बाद इसका पुन निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कर रहे ठेका कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि पुल का पाया धंस गया था जिसे तोड़कर फिर से निर्माण किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल के निर्माण होने से कई गांवों के लोगों को फायदा होगा जिसमे कसमार प्रखंड के फुटलाही, हसलता और आस पास के क्षेत्र के रहनेवाले लोगों को इसका फायदा होगा। जहां पहले नदी होकर पार होना पड़ता था। यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्वीकृत है।
Related Articles
Comments
- No Comments...