(कसमार)कसमार में 500 एमटी गोदाम व् मार्केटिंग सेंटर का मंत्री ने किया शिलान्यास

  • 12-Jan-25 12:00 AM

कसमार 12 जनवरी (आरएनएस)। बोकारो जिला अंतर्गत कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर में 11 जनवरी को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के 500 एमटी क्षमता गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने किया।जिसका निर्माण समेकित सहकारी विकास परियोजना रांची कोषांग के द्वारा किया जायेगा। मौके पर मंत्री महतो ने कहा कि अब किसानों से धान अधिप्राप्ति करने बाद पैक्स को भंडारण करने में असुविधा नहीं होगी। बल्कि क्रय किये धान का सुरक्षित भंडारण हो सकेगा।इस दौरान प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, बीडीओ नम्रता जोशी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम, सहायक निबंधक बेरमो उपेंद्र यादव, बीसीओ राणा रमेश, थाना प्रभारी भजन लाल महतो, समाजसेवी विमल जायसवाल, सुरेन्द्रनाथ महतो, शेर ए आलम, संजय महतो, रवि शंकर मेहता, मिथलेश जायसवाल, लालदेव महतो, कुलदीप करमाली, नंदन कपरदार, मोबीन अंसारी, अमीत जायसवाल, मिथलेश महतो, हरेंद्र महतो, पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर नायक, छोगालाल सिंह आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment