(कसमार)कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्री पंचायत की एक प्रसूता महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया

  • 19-Dec-23 12:00 AM

कसमार 19 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार देर रात गर्री पंचायत की एक प्रसूता महिला में तीन बच्चों को जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार गर्री निवासी अनिल कुमार गोस्वामी की पत्नी सविता देवी को रविवार रात्रि प्रसव पीड़ा के बाद सीएचसी में भर्ती किया गया। जहां सोमवार रात्रि लगभग 2 बजे जीएनएम सावित्री कुमारी एवं एएनएम पार्वती कुमारी की देखरेख में प्रसूता ने दो बच्चियों एवं एक बच्चे को जन्म दिया। इनमें से एक बच्चे व एक बच्ची का वजन एक किलोग्राम एवं एवं बच्ची का वजन 1250 ग्राम था। जिसके कारण उचित देखरेख व चिकित्सा के लिए तत्काल प्रसूता एवं तीनों बच्चों को सदर अस्पताल बोकारो भेजा गया। सदर अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वजन कम रहने के कारण प्रसूता समेत सभी बच्चों को पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार वजन कम रहने के बावजूद तीनों बच्चे व प्रसूता महिला स्वस्थ है, जहां बाल विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है। इधर तीन बच्चों के जन्म की खबर क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया, जिसके बाद कई लोग बच्चों को देखने कसमार अस्पताल पहुंचे, लेकिन सदर अस्पताल रेफर कर देने के कारण लोग वापस लौट गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment