(कसमार)कसमार प्रेस क्लब का हुआ गठन, दीपक सवाल अध्यक्ष तो शेखर शरदेंदु सचिव
- 25-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 25 अक्टूबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के सभी पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को कसमार के शिवाजी चौक में हुई। बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार दीपक सवाल ने की। इस दौरान प्रखंड के सभी पत्रकारों ने हिस्सा लेते हुए संगठन की मजबूती को लेकर एक क्लब गठन पर चर्चा की। इस दौरान सर्वसम्मति से क्लब का नाम कसमार प्रेस क्लब रखा गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्त वरीय पत्रकार नागेश्वर महतो की उपस्थिति में कसमार प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रभात खबर के वरीय पत्रकार दीपक सवाल को अध्यक्ष बनाया गया, जबकि हिंदुस्तान अखबार के वरीय पत्रकार शेखर शरदेंदु को सचिव बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष दैनिक भास्कर के रमेश चंचल को उपाध्यक्ष व दैनिक जागरण के विकास गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ हीं आवाज के हेमंत कुमार महतो को उपसचिव, अशोक कुमार महतो को उप कोषाध्यक्ष व नीरज भट्टाचार्य को कार्यालय प्रभारी बनाया गया। बैजनाथ महतो को क्लब का संगठन सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव कराया गया। मौके पर प्रेस क्लब के गठन के दौरान संगठन की मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया। सदस्यों से आवश्यक सहयोग करने की भी अपील की गई। बताया गया कि क्लब की बैठक प्रत्येक माह होगी, जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा होंगी। बैठक में चुनाव प्रभारी के रुप में पेटरवार के पत्रकार नागेश्वर महतो, राकेश कुमार शर्मा, सूरज कुमार तांती सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...