(कसमार)केंद्रीय कमेटी ने किया कसमार आजीविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण
- 12-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
-बंजर भूमि में हरियाली लाना बोकारो जिला प्रशासन का सराहनीय कदम कसमार 12 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के कसमार-पेटरवार मुख्य पथ स्थित आजिविका संसाधन केंद्र का निरीक्षण मंगलवार को विकसित भारत अभियान की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक शंभू नाथ चौधरी ने किया। बोकारो जिले भ्रमण के दौरान श्री चौधरी कसमार भी पंहूचे और आजिविका संसाधन केंद्र का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परिसर भारत सरकार महत्वपूर्ण अमृत सरोवर अन्य जगहों से बेहतर है। यहां मनरेगा के तहत लगे आम बागवानी एवं मिश्रित की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत बढिय़ा एवं मेहनत से जेएसएलपीएस की महिला दीदी कार्य कर रही है। वे स्वालंबन एवं आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ा रही हैं। इस वे पेटरवार एवं गोमिया भी गये। मौके पर बोकारो डीडीसी कीर्तिश्री, नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स, मनरेगा नोडल अधिकारी पंकज दूबे, राज्य पीआरडी के ओमकार पांडेय, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, नरेंद्र मोदी चेतना मंच के अध्यक्षधनपति महतो, बीपीओ, रोजग़ार दुलाल सिंह आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...