(कसमार)गरगा नदी को स्वच्छ बनाने हेतु बैठक सम्पन

  • 20-Dec-23 12:00 AM

कसमार 20 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो बोकारो के कसमार स्थित कलौंदी बांध जलकुंड जो गरगा नदी का उद्गम स्थल है दिनांक 24 दिसंबर को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा प्रस्तावित गरगा बचाओ संकल्प यात्राÓ को सफल बनाने हेतु कसमार के स्थानीय राममंदिर के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष रघुबर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया तथा संचालन स्थानीय पूजारी मोहन चौबे ने किया । संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुलÓ ने उपस्थित पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरगा नदी का पौराणिक नाम गर्ग गंगा है जिसे गर्ग ऋषि ने अपने तपोबल से द्वापर में भूगर्भ से उत्पन्न किया था और इसका महत्व गंगा की तरह ही पवित्र है । आज इस नदी का उद्गम स्थल कसमार का कलौंदी बांध जलकुंड अत्यंत की प्रदूषित होकर गाद से भर गया है जिसकारण नदी का भूगर्भ जलस्रोत बाधित हो रहा है और यह सूखने लगा है । इसकी साफ सफाई और इस नदी को बचाने के लिए कसमार प्रखंड तथा आसपास के गांव जो इस नदी के तट पर अवस्थित हैं के निवासियों को जगना होगा तथा इस नदी को बचाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हुए संघर्ष करना होगा । समाजसेवी और डीएसपी से सेवानिवृत्त सूरज भूषण शर्मा ने कहा कि गरगा नदी हमारी धरोहर है और इसे बचाने के लिए पूरा क्षेत्र आगे बढ़ कर साथ देगा । समाजसेवी यदुनंदन जायसवाल ने कहा कि गरगा हमारे गांव घर की नदी है इसे प्रशासन और सरकार को हर हाल में प्रदूषणमुक्त करना ही होगा । समाज सेवी कपिल चौबे ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबों से आग्रह किया । उपस्थित सबों ने कार्यक्रम की सफलता का संकल्प लिया । कार्यक्रम की सफलता की जवाबदेही यदुनंदन जायसवाल, परमेश्वर नायक, कपिल चौबे और दिलीप गंझू, धनलाल कपरादार, भवानी प्रसाद मुखर्जी और सदानंद चटर्जी को दिया गया और प्रभारी शैलेंद्र तिवारी को बनाया गया । 24 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे कसमार प्रखंडवासी कसमार चौक पर इकठ्ठा होकर फिर कलौंदी बांध प्रस्थान करेंगे जहां गरगा के उद्गम स्थल का पूजनोपरांत गरगा बचाओ संकल्प यात्राÓ प्रारंभ होकर नदी के तटों के पास से होकर गुजरते हुए प्रदूषण और अतिक्रमण का अध्यन करते हुए दिनांक 25 दिसंबर को संध्या 4.00 बजे गरगा और दामोदर के संगम पर समाप्त होगी ।बैठक में रघुबर प्रसाद, अखिलेश ओझा, शशि भूषण ओझा मुकुलÓ, कृष्ण मोहन चौबे, तुलसी दास जयसवाल, सूरज भूषण शर्मा, शैलेंद्र तिवारी, भागीरथ महतो, कपिल चौबे, यदुनंदन जायसवाल, धनलाल कपरादर, रंजित जयसवाल, परमेश्वर नायक, दिलीप गंंझू, उमेश कपरदार, धीरेंद्र नाथ महतो, राजेश चौबे, माधेंदु मुखर्जी, भवानी मुखर्जी, अवध किशोर सहित कई पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment