(कसमार)गररी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम नहीं होने पर ग्रामीण हुए उग्र, कार्यक्रम का करेंगे बहिष्कार
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
- कसमार के दो पंचायतों को एक ही जगह शिविर लगाने के निर्णय से काफी गुस्से में है लोग ।- प्रखंड मुख्यालय में शिविर के आयोजन पर,लोगों में आक्रोश व्याप्तकसमार 14 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड में आयोजित 18 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का विरोध गररी पंचायत के सैकड़ों लोगों ने की है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कसमार बीडीओ से करते हुए कार्यक्रम में बदलाव करने की बात कही है। पंचायत के ग्रामीण शकूर अंसारी, तनवीर आलम,राजेश कपरदार,कमलकिशोर कपरदार,मनोवर आलम, सुजीत प्रजापति,किशुन कपरदार सहित अन्य लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन इसलिए सरकार कर रही है ताकि अंतिम व्यक्तियों तक सरकार की योजनाएं पहुंच सके। लेकिन प्रखंड प्रशासन की ओर से 18 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन कसमार प्रखंड मुख्यालय के बहुदेशीय भवन में किया जा रहा है। जहां जाने के लिए गररी के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। गररी पंचायत की आबादी लगभग दस हजार व मुख्यालय से दूरी गांवों की पांच से सात किलोमीटर की है। ऐसे में लोगों को इस कार्यक्रम में आने में काफी परेशानी होगी। दो पंचायतों का एक जगह आपके द्वार कार्यक्रम से नाराज़ हैं ग्रामीण: जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो पंचायत गररी व कसमार पंचायत का कार्यक्रम बहुदेशीय भवन, ब्लाक परिसर में आयोजित की गई है। जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने करते हुए इसकी शिकायत कसमार बीडीओ से करते हुए कार्यक्रम में बदलाव कराने की बात कही है। ग्रामीणों ने बीडीओ से मांग करते हुए कहा है कि एक ही जगह दो पंचायतों का कार्यक्रम से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बीडीओ से गररी पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही है। अगर कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण मजबूर होकर कार्यक्रम का विरोध करते हुए इसका बहिष्कार करते हुए पंचायत से एक भी लोग कार्यक्रम में नहीं जाने का निर्णय लिया गया है। लिखित शिकायत करनेवाले में वसीम अख्तर,तसलीम अंसारी,मिरसाद अंसारी, अब्दुल रहीम, प्रताप घांसी, सुलेमान अंसारी,दीपक गोसाईं,शिवशंकर कुमार, मेहंदी हसन, महफूज अंसारी, रिजवान अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं। वर्जन: विधानसभा सत्र शुरू होने के कारण सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए अलग-अलग टेबल की व्यवस्था करवाई जाएगी। लोग इसका विरोध नहीं करे और योजनाओं का लाभ ले। अनिल कुमार महतो, बीडीओ कसमार। वर्जन: किसी भी हाल में सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। अगर गररी के लोगों को परेशानी है तो इसपर प्रखंड प्रशासन अपनी ओर से पहल करे। दिलीप हेंब्रम,बीस सूत्री अध्यक्ष, कसमार।
Related Articles
Comments
- No Comments...