(कसमार)गोमिया विधायक के चचेरे भाई का निधन
- 04-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 4 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के मुडुलसुदी पंचायत के पाडी गांव निवासी सुखदेवमहतो 42 वर्ष के रविवार को वेल्लोर से इलाज कर घर लौटने के दौरान रास्ते में मौत हो गईं, स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो के चचेरे भाई गंगाधर महतो के सगा भाई थे सुखदेव महतो लिवर कैंसर से पीडि़त इधर स्थानीय विधायक पा ड़ी गांव पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकार शांत किया तथा चचेरे भाई सुखदेव को नम आँखों से विदाई किया ,शोक की लहर फ़ैल गईं परिजनों के रो रो कर बुरा हाल हो रहा था सुखदेव महतो बैंक ऑफ़ इंडिया खैरा चातर क्षेत्र में प्राइवेट कर्मी के रूप में काम कर रहे थे उनके मृत्यु कि खबर सुनकर आसपास के लोग दुखी हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...