(कसमार)जरीडीह प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

  • 02-Dec-23 12:00 AM

कसमार ,02 दिसंबर (आरएनएस)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जरीडीह प्रखंड के बेलड़ीह पंचायत में संपन्न हुआ जिला नोडल पदाधिकारी द्वारि का प्रसाद बैठा सीओ प्रणव ऋतुराज प्रमुख देवनारायण भगतप्रमुख सिवनी मुर्मू जिला परिषद सुनीता टूडु मुखिया सोनिआ सोरेन विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार महतो 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार मण्डल संयुक्त रूप से स्कूली छात्र छात्राओं के बिच जाती आय आवासीय का वितरण किया गया साथ ही जेएसपीएल द्वारा महिला समूह को आत्मनिर्भर होने के लिए ऋण दिया गया वृद्धा पेंशन स्वीकृति दी गईं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका सहयोग जरुरी है वही सीओ प्रणव ऋतुराज ने कहा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तभी सफल होगा इसलिए जितने भी सम्बंधित विभाग के स्टॉल लगा है उनके अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी पूर्वक काम करेंगे तों सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल हों जाएगा सीओ ने कहां गरीब इलाके के लोगों के समस्या काफ़ी अधिक रहता है अपनी समस्या के निदान करने के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जा पाते है जिसके चलते उनका काम पंचायत स्तर पर होना जरुरी है कर्मचारियों को समस्या के समाधान तुरंत करने की आवश्यकता है विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार महतो ने कहां ग्रामीण लोगों का काम हों इसलिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम लगाया गया है इस मौके पर पंचायत सेवक कोलेश्वर मांझी रोजगार केशव महतो जमुना मांझी अशोक ठाकुर इस्राएल अंसारी अयोध्या मांझी आदि लोग शामिल थे कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई रस्म के साथ बच्चा कामु झूठी कार्यक्रम किया गया




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment