(कसमार)जो झारखण्ड के विरोधी रहेंगे झारखण्ड से बाहर भेज दिया जाएगा-अमरेश कुमार महतो

  • 11-Jan-24 12:00 AM

कसमार 11 जनवरी (आरएनएस)। झारखण्ड बचाने के लिए राजनीतिक के मैदान में आना होगा तब जाकर जल जंगल जमीन बचाया जा सकता है अलग राज्य होने का मतलब झारखण्ड के लोगो को सही जानकारी नहीं था जिसके चलते बाहरी लोग लुटने में मस्त रहें अब ऐसा होने नहीं दिया जाएगा अपना सांसद अपना बिधायक होगा तब जाकर झारख़ण्ड को बचाया जा सकता है , जयराम महतो का समर्थन देंकर आगामी लोकसभा चुनाव में झारखंड से अधीक सीट से जीत दर्ज कराना होगा तब जाकर झारखंडियो का मान सम्मान बचेगा यह बाते दुर्गापुर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार महतो उर्फ अमर लाल ने कहां श्री महतो ने कहा जब से अलग राज्य बना तब से अब तक सिर्फ लुट ही हुआ इसे देखने वाला कोई नहीं रहा झारखण्ड को बचाने के लिए जयराम महतो का अवतारण हुआ है लोग जाग चुका है अपने हक़ अधिकार के लिए लोग जाग चुका है हक़ अपना कैसे लिया जाता है आने वाला समय में ही बतायेगा बहुत जल्द 1932 के खातियान लागु होकर रहेगा श्री महतो ने कहा झारखंड के खतियानी लोग अपना हक़ अधिकार के लड़ाई जयराम महतो के नेतृत्व में आंदोलन जारी है आंदोलन को अब किसी का ताकत्त नहीं है कुचलने का झारखंडियों के अपमान अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो झारखण्ड के विरोधी रहेंगे झारखण्ड से बाहर भेज दिया जाएगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment