(कसमार)टुंगरी मेला में उमड़ी भीड़, टुसु प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  • 19-Jan-24 12:00 AM

कसमार 19 जनवरी (आरएनएस)। मकर संक्राति के तीसरे दिन पूस बाउंड्री परब के अवसर पर लगने वाले कसमार प्रखंड के मंजूरा टुंगरी टुसू मेला में शुकवार को आसपास के कई गांवों के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में दर्जनों टुसू चैड़ल लिये युवक युवितयां बाजे-गाजे व नाचते- गाते पंहुचे। मेला का सौंदर्य देखते ही बन रहा था। टुसू प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले टीम को मेला कमेटी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। टुसु मेला में कसमार, जरीडीह व पेटरवार प्रखंड के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे और मेले का आनंद उठाया। मेला कमेटी ने बताया कि टुसू मेला झारखंडी संस्कृति की आन-बान-शान है। कृषि कार्य धान फ़सल काटने व घर घुसाने के बाद पुन: नये साल के लिए कृषि कार्य की शुरुआत होती है। किसान उत्साह व उमंग के साथ मेला देखने व मनोरंजन करने जंगल व पहाड़ों के मनोरम स्थलों में एकत्रित होते हैं। मुख्य रूप से रंग बिरंगी से बनी टुसू आकर्षण का केंद्र होता हैं। टुसू गीत संगीत भी काफी रोमांचक रहता है । डोहा गीत बांउडी परब का विशेष गीत होता है। इस अवसर पर मेला में स्थानीय विधायक,डॉ लंबोदर महतो ने राम लखन डूंगरी मेला का विधिवत उद्घाटन कर समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर महतो ने कहा क्षेत्र को पर्यटन स्थल बनाया जाएगा क्योंकि भगवान श्री राम का पद चिन्ह आज भी विराजमान है धार्मिक दृष्टिकोण से इस राम लखन डूंगरी आने के बाद मन की शांति बहाल होता है मेला में आए सभी लोगों से अपील करते हुए मेला सही ढंग से मनाने को कहा इस मोके पर जिप सदस्य अमरदीप महाराज दातु मुखिया चंद्रशेखर नायक शिशुपाल केदारनाथ महतो व गणमान्य लोग भी शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment