(कसमार)तेलियाडीह के पास सड़क काफ़ी जजऱ्र
- 14-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार (बोकारो) 14 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड अंतर्गत टांगटोना से नावाडीह के बीच तेलियाडीह के पास सड़क काफ़ी जजऱ्र हो चूका है और इस सड़क कि बीचो-बीच पानी भरा हुआ पड़ा है जबकि मरमत के नाम पर कई बार खा ना पूर्ति किया गया सूत्रों के अनुसार इस सड़क पर पांच साल मै दो बार टेंडर हो चुका है इसके बाद भी सड़क पूरी तरह जजऱ्र हो चुका है सात दिसम्बर को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम टांगटोना पंचायत के स्कुल परिसर में हुआ थे जिसके मुख्यअतिथि बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी जजऱ्र सड़क होते हुए पधारे थे सड़क निर्माण में अभियंता के लापरवाही से सड़क निर्माण ठीक से नहीं हो पाया है , संवेदक उसका फायदा उठाकर चलते बने 5 साल में दो बार इसी सड़क को एक ही संवेदक द्वारा बनाए जाना चर्चा का बिषय बना हुआ है सड़क निर्माण का बिरोध कई बार हो चुका था लेकिन पथ विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है इसके चलते संवेदक जहाँ तहां अपने मनमानी से काम किया करते जा रहे है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...