(कसमार)दो पंचायतों में एक साथ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का ग्रामीणों ने किए विरोध
- 15-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 15 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड में एक साथ 18 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम कराने का मामला तूल पकडऩे लगा है। गररी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीण पूरे गुस्से में है। कसमार बीडीओ को शिकायत के बाद अब स्थानीय स्तर से बैठक करके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कसमार में स्थानीय लोगों ने बैठक करते हुए गररी पंचायत में अलग से आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। अगर प्रखंड प्रशासन तिथि में फेरबदल नहीं करेंगी तो पंचायत के एक भी लोग ब्लाक परिसर नहीं जाएंगे। पंसस प्रतिनिधि राजेश कपरदार, वार्ड सदस्य फज़़ल करीम, तनवीर आलम ने बैठक करते हुए कहा कि गररी व कसमार का एक साथ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम करना पूरी तरह गलत है?। जिस मकसद के साथ कार्यक्रम का आयोजन सरकार कर रही है उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पायेगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि अगर प्रखंड प्रशासन तिथि में फेरबदल करते हुए गररी में कार्यक्रम का आयोजन नहीं करेंगी तो पूरी जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम का विरोध करते हुए बहिष्कार करने का काम किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण सुनील जायसवाल,मंजर इमाम, कमलेश जायसवाल,ग़ालिब अंसारी,सिनाज अंसारी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...