(कसमार)परिसंपत्ति वितरण में अनदेखी पर प्रमुख हुईं नाराज, बीच में ही कार्यक्रम छोड़ निकल गईं बाहर
- 19-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 19 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय सभागार में सोमवार को कसमार एवं गर्री पंचायत का संयुक्त रूप से सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में जिला नोडल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्ष नदारद रहीं. कसमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा व बीडीओ अनिल कुमार की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रमुख नियोति कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, विधायक प्रतिनिधि विमल जायसवाल, गोमिया विधायक की पत्नी कौशल्या देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेम्ब्रम,गर्री मुखिया गीता देवी, कसमार मुखिया परिपुषा कुमारी उपस्थित थी. कार्यक्रम में सीडीपीओ ममता शाह द्वारा परिसंपत्ति वितरण में अनदेखी करने पर प्रमुख नियोति कुमारी नाराज होकर बीच कार्यक्रम से ही निकल कर बाहर चलीं गयी. बताया जाता है कि बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर वितरण में प्रमुख की अनदेखी की गई, जिसके बाद नाराज होकर प्रमुख कार्यक्रम छोड़कर बाहर चलीं गयी. प्रमुख ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मंच पर अनाधिकृत व्यक्ति आकर बैठ जाते हैं. जिससे जनप्रतिनिधियों को जगह नहीं मिलती है. उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर स्थानीय विधायक के कितने प्रतिनिधि हैं और कौन-कौन हैं, उसमें भी सुप्रीम प्रतिनिधि कौन हैं. उन्होंने विधायक की पत्नी का सरकारी कार्यक्रमों में उपस्थिति और परिसंपत्तियों का वितरण पर भी सवाल उठाया है. शिविर में वन विभाग को छोड़कर कर सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे. शिविर में कसमार अबुआ आवास 715, गर्री अबुआ आवास 755 समेत कुल 1780 आवेदन जमा हुए. मौके पर पंसस मंजू देवी, बर्षा देवी, चिकित्सा प्रभारी बीपी गुप्ता, संतोष महतो, अनुज पाल, किशोर कांत, पंचायत सेवक अविनाश कुमार, कालीपद शर्मा, रोजगार सेवक, दुलाल सिंह, समेत सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
Related Articles
Comments
- No Comments...