(कसमार)पुलिस मुखबिरी के आरोप में माओवादियों ने 35 वर्षीय सुखराम मांझी की हत्या की

  • 27-Dec-23 12:00 AM

बोकारो 27 दिसंबर (आरएनएस)। बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के एक पूर्व वार्ड सदस्य की पुलिस मुखबिरी के आरोप में भाकपा माओवादियों ने हत्या कर दी है. घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार की देर शाम गोमिया प्रखंड अंतर्गत चुटे पंचायत के दंडरा गांव निवासी सुखराम मांझी 35 वर्ष की हत्या कर दी गई है. उसका शव उसके घर से कुछ दूर वन विभाग के आवास के निकट फेंक दिया गया है. घटना शाम के करीब साढ़े सात बजे की है. जानकारी के अनुसार सुखराम मांझी अपने घर की दुकान पर था. गांव के कुछ लोग भी वहां थे. अचानक माओवादियों का एक ग्रुप पहुंचा और सुखराम मांझी को पकड़ लिया और गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. माओवादियों ने इस दौरान नारा लगाया कि पुलिस की मुखबिरी और एसपीओ बनना बंद करो. जो भी पुलिस की मुखबिरी करेगा, उसका यही हस्र होगा. माओवादियों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहां पर्चा भी छोड़ा. पर्चा में सुखराम मांझी पर पुलिस का एसपीओ बनने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन जबतक घटनास्थल पर नहीं पहुंचते हैं, तब कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. बता दें कि दंडरा गांव पूर्व से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment