(कसमार)महिलाओं को प्रशिक्षण के बाद उपलब्ध कराया जाएगा ऋण

  • 19-Oct-23 12:00 AM

कसमार 19 अक्टूबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के गर्री स्थित रजवार टोला में 25 दिवसीय लाह चूड़ी निर्माण प्रशिक्षण शिविर का समापन गुरुवार हो गया। इस अवसर पर गर्री मुखिया गीता देवी, जिला कांडिनेटर किशोर रजक, सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर,ब्लॉक कॉर्डिनेटर सुभाष चन्द्र सिंह , धाकृष्णन सिन्हा एवं प्रतीक्षा शर्मा ने सभी को प्रमाण पत्र देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की बात कही। इस अवसर पर मुखिया गीता देवी ने कहा कि लाह चूड़ी निर्माण का प्रशिक्षण लेकर महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। उन्हें बैंक से ऋण मुहैया कराया जाएगा। सहयोगिनी निदेशक गौतम सागर ने कहां कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं स्वावलंबी के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनेगी और अपने आर्थिक स्थिति को सुधार सकती है। बताया गया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की ओर से यह प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर गौतम सागर,प्रशिक्षक सावित्री देवी, सादिक अंसारी, सूर्यमनी, किरण,रिंकी कुमारी ,नीलू कुमारी,पायल देवी, निक्की कुमारी, पूनम कुमारी, सुमन देवी, कुंती कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment