(कसमार)सभी के प्रयास से दुधमुए बच्चे को मिला मां का प्यार

  • 07-Nov-23 12:00 AM

कसमार 7 नवंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के गरी गांव में एक दूध मुंही बच्ची को बेचे जाने के मामले मैं आज जिला बाल कल्याण समिति तथा प्रशासन के प्रयास से निष्पादन किया गया ।ज्ञात हो कसमार प्रखंड के गरी गांव में एक गरीब परिवार द्वारा अपने पांचवें पुत्री का सौदा अयंत्र कर दिया गया था। बोकारो जिला बाल कल्याण समिति तथा पुलिस प्रशासन के दबाव के बाद बच्ची को दंपत्ति द्वारा रिकवर कर अपने पास ले आया गया।बोकारो जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी तथा सदस्य पृथ्वी प्रसाद का समर्थन पुलिस बल के साथ गांव पहुंची तथा दंपति से मिली इस दौरान बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्ची को प्रस्तुत किया गया। जांच के दौरान इस दंपत्ति द्वारा नवजात को अपने साथ रखने का घोषणा पत्र भरने के बाद मामले का निष्पादन हो पाया है।बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि किसी भी बच्चे को गोद लेने से पहले विशेष दत्तक ग्रहण अधिनियम कारा के तहत पंजीकरण कराना जरूरी है । तथा किसी भी बच्चे को पैसा लेकर के बेचना कानून अपराध है। इस प्रकार की घटनाओं में सरकार का विशेष नजर है ।तथा जो भी इस प्रकार के घटना को अंजाम देंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आज के जांच दल के साथ सामाजिक संस्था सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, फुलेंद्र रविदास सहित सहिया एवम कसमार थाना पुलिस मौजूद थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment