(कसमार)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दो पंचायत कसमार और गरी में शिविर लगाया गया
- 18-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार (बोकारो) 18 दिसंबर (आरएनएस)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कसमार प्रखंड मुख्यालय परिसर दो पंचायत कसमार और गरी में शिविर लगाकर विभिनिस्टोलो के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया साथ ही विशेष कर अबूआआवास का आवेदन अधिक मात्रा में प्राप्त किया गया मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के वितरण बिरसा कूप सिंचाई कि शिवकृति लोगों के बीच वितरण हुआ कार्यक्रम में विशेष कर स्वास्थ्य विभाग को सक्रिय देखा गया आयुष्मान कार्ड मरीजों के जांच शुगर ब्लड प्रेशर तथा कई बिमारियों का जांच किया गया इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी कसमार प्रमुख नियोती कुमारी जिला परिषद अमरदीप महाराज कसमार प्रमुख नियोती कुमारी पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल गरी मुखिया गीता देविपंचायत समिति सदस्य वर्षा देवी सीओ सुरेश कुमार सिन्हा खंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार जितेन्द्र भगत अरुण कुमार डॉ बीपी गुप्ता अविनाश रंजन मनरेगा बीपीओ 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार डॉक्टर राजेश कुमार ठाकुर रेनू सिंह बेबी अक्षय कुमार संतोष कुमार महतो डॉ स्वेच्छा आँखोरी मनीष कुमार किशोर कांत अनिल कुमार कमलेश कुमार जायसवाल पुरुषोत्तम कुमार अनीश कुमार पंचायत सेवक अभिषेक कुमार पंचायत सेवक काली पद शर्मा रोजगार सेवक दुलाल नितीश कुमार राहुल कुमार रजनीश कुमार सहगल सामाजिक कार्यकत्र्ता परमेश्वर नायक धन लाल कपरदार मोबिन अंसारी राजेश कपरदार संतोष महतो अली इम्माम तनवीर आलम आदि लोग शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...