(कसमार)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हिसीम पंचायत सचिवालय में लगा शिविर

  • 28-Nov-23 12:00 AM

कसमार 28 नवंबर (आरएनएस)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हिसीम पंचायत सचिवालय में लगा शिविर में सबसे अधिक आवेदन देने के लिए भीड़ अबुआ आवास योजना के लिए देखा गया गोमिया के विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो शिविर में पहुँच कर सभी स्टाल का निरिक्षण किया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जो शिविर में नहीं आते हों अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई के लिये लिखा जाएगा जेसीपीएल के तहत एक का लाख चेक वितरण विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने किया जिला परिषद उपाध्यक्ष बबिता कुमारी प्रमुख नियोतीकूमारी जॉब कार्ड पेंशन कि स्वीकृति का वितरण किया शिविर में सबसे अधिकस्वास्थ्य विभाग को सक्रिय देखा चिकित्सा प्रभारी शिविर मैं मरीजों का जांच कर उचित दवा उपलब्ध कराया गया इस शिविर में मुख्य रूप से अंचलधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा प्रखंडवीकास पदाधिकारी अनिल कुमार 20सूत्रीअध्यक्ष दिलीप कुमार मुखिया बबिता देवी पंचायत समिति सदस्य जागेश्वरमुर्मू पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल कुलदीप कुमार आनंद महतो अनुज कुमार ओम कु मार भक्तों तुरी रोजगार सेवक गोराई अभिषेक कुमार अनिल कुमार लालदेव महतो आदि लोग शामिल थे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment