(कसमार)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसानों का कोई रूचि नहीं दिखता है

  • 29-Nov-23 12:00 AM

कसमार 29 नवंबर (आरएनएस)। सरकार का सोच काफी सराहनीय है लोगो को पंचायत स्तर पर काम हों इसके लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल करने में अधिकारी और कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग होना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसानों को कोई रूचि नहीं दीखता है किसानों का कहना है आवेदन देने से कोई फायदा नहीं होता है सरकार कि सोच को अधिकारीकर्मचारी चकनाचूर करने में लगे रहते है स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लोगों कि समस्या का निदान करने में असफल रहते है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों को तभी फायदा मिलेगा कोई मंत्री झारखण्ड सरकार के सचिव जिले के वरियपदाधिकारी अनुमंडल के वरियपदाधिकारी का होने से ऑन थे स्पॉट समस्या का निदान हों सकता है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जितने भी आवेदन शिविर में प्राप्त होता है उसका ऑन द स्पोर्ट निष्पादन होना चाहिए था अभी भी समय है ज्वलंत समस्या के निदान लोगों को मिले प्रचार प्रसार करने कि आवश्यकता है पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कि जाती है शिविर में आये हुए लोगों के भी अधिकारी जनता मिलन समारोह ड्ढद्धद्ब होना चाहिए था अधिकारी को शिविर मैं लोगों को अपना परिचय देकर समस्या के निदान करना चाहिए था लेकिन ऐसा होता नहीं है जिसके चलते शिविर में आए लोग अधिकारी को पहचान नहीं पाते इसका फायदा कर्मचारी और छूटभैया नेता उठाते है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment