(कसमार)सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने सरकारी परिसंपति का वितरण किया
- 13-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार (बोकारो ) 13 दिसंबर (आरएनएस)। विधायक डॉ लम्बोदर महतो प्रमुख नियोती कुमारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार सीओ सुरेश कुमार सिन्हा 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेमब्रम पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल सांसद प्रतिनिधि बनेश्वर महतो स्थानीय मुखिया अनीता देवी समिति सदस्य दिलीप कुमार महतो पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी ने संजुक्त रूप से कसमार प्रखण्ड अन्तर्गत पंचायत बरई मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकारी परिसंपति वितरण लाभुको के बीच वितरण किये वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा अधिक से अधिक बढ़कर लाभ लेने का काम करेंगे स्थानीय मुखिया अनीता देवी ने कहा पंचायत में कैसे विकास हो इसके लिए हमेशा गाँव मैं जाकर लोगों कि समस्या सुन रही हुँ पंचायत को विकसित करना और यहाँ का सारी समस्या का निदान करना मेरी पहली प्राथमिकता होंगी शिविर में कुल 880 अबुआ आवास आवेदन प्राप्त हूआ मनरेगा के तहत 40 वृद्धा पेंशन के तहत 42 राजस्व विभाग के 20 मामला सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ ही गोद भराई आंगनबाड़ी के तहत गोद भराई औरमुँह झूठी कार्यक्रम भी किया गया इस मोके पर सामाजिक कार्यकत्र्ता बैजनाथ महतो महानन्द महतो जब्बारअंसारी किशोर कांत पंचायत सेवक हरेंद्र सिंह रोजगार सेवक भीम कुमारप्रकाश महतो मासूक जगदम्बा रविदास उन्नत अली बहाली करमाली बिरांची करमालीकरमाली राजेंद्र हजाम राजेंद्र स्वर्णकार कालिपद शर्मा लक्ष्मीदेवी आदि लोग शामिल थे
Related Articles
Comments
- No Comments...