(कसमार)सरकार आपके द्वार में शिविर के माध्यम से मिल रहा जरूरतमंद लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ : जि़प अध्यक्ष

  • 02-Dec-23 12:00 AM

-- शिविर में सभी विभागों ने लगाए स्टॉलकसमार ,02 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड अन्तर्गत खैराचातर पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल पदाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी मनीषा वत्स की देखरेख में शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर में जि़प अध्यक्ष सुनीता देवी, जि़प उपाध्यक्ष बबिता कुमारी, प्रमुख नियोति कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा, 20सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, चिकित्सा पदाधिकारी बीपी गुप्ता , मुखिया विजय जायसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। जि़प अध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि शिविर माध्यम से जरूरतमंद लोंगो को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। जनता बेवजह परेशान न हो। गरीब, लाचार, असहाय, वृद्ध आदि जरूरतमंद लोग सरकारी योजना से वंचित न रहे उसी उद्देश्य से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।जरूरतमंद लोंगो को शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य। जनता की समस्या के प्रति पदाधिकरी गंभीर रहे।बेवजह लोंगो को प्रखंड या अंचल दौडऩा बंद करे। अधिकारी कर्मी अधिकांश लोगों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करें। प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने हेल्प डेस्क के माध्यम से स्वयं फरियादी ग्रामीणों को उनके समस्याओं से संबंधित समाधान एवं योजनाओं का लाभ दिलाने का पहल किया। प्रमुख नियोति कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के जरिए स्पष्ट रूप से वृहद पैमाने पर ग्रामीण जनता को अधिक से अधिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को संकल्पित हैं। प्रथम व दूसरे चरण की सफलता के बाद तीसरे चरण का कार्यक्रम भी व्यापक रूप से सार्थक हो रहा है। शिविर में फूलों-झानो आशीर्वाद योजना, सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मनरेगा जांब कार्ड की लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। शिविर में आबुआ आवास, आपूर्ति, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, क़ृषि, सहकारिता एवं पशुपालन, जेएसएलपीएस, निर्वाचन, आधार आदि शिविर लगाकर लगभग 881 आवेदन प्राप्त किये गये। मौके पर पूर्व जि़प सदस्य, विमल जायसवाल,पंचायत सचिव हरेंद्र कुमार, रोजगार सेवक, दुलाल सिंह, किशोर कांत, संतोष महतो, अनुज कुमार पाल, राजकिशोर मिश्रा, सुनीता मुण्ड, सुरेन्द्र महतो, कुलदीप करमाली समेत सभी विभाग के कर्मी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment