(कसमार)सिंहपुर पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन
- 30-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार 30 नवंबर (आरएनएस)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिंहपुर पंचायत के हाई स्कूल हरनाद परिसर में जनता दरबार लगाकर समस्या सुनते हुए स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो ने सभी विभाग के अधिकारीयों कर्मचारी को निर्देश देते हुई कहा कि जो भी समस्या के बारे में आवेदन लेकर आते है का सही निष्पादन समय पर करेंगे गरीबी इलाका क्षेत्र के लोग हमेशा अपने समस्या के लिए चिंतित रहते है वैसे लोगों का काम नहीं होता है तों शिविर लगाने के कोई औचित नही रह जाता है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तभी सफल होगा जब ईमानदारी पूर्वक अधिकारी और कर्मचारी लोगों के समस्या के निदान करेंगे डॉक्टर लम्बोदर महतो ने सभी स्टालो के जांच कर दिशा निर्देश दिया गया इस शिविर में जेएसपीएल के तहत महिला समूह के बीच चैक का वितरण किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड जॉब कार्ड वृद्धा पेंशन कि स्वीकृति का वितरण किया गया इस मौके पर नोडल पदाधिकारी मनीषा प्र खंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मुखियामंजू देवी पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार महतो 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेमब्रम पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल सामाजिक कार्यकत्र्ता घनश्याम महतो सामाजिक कार्यकत्र्ता नकुल महतो पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद गुप्ता रोजगार सेवक अखिलेश्वर रजवार सी याई जोर्ज मालतो कर्मचारी सुभाष कुमार अनुज कुमार किशोरकांत प्रदीप लहरिअनिल कुमार प्रभारी पदाधिकारी डॉ बीपी गुप्ता दीपक कुमार महतो कंप्यूटर कर्मी पूर्वमुखिया विष्णु चरण महतो महेंद्र नाथ महतो डॉ संतोष महतो मनबोध घासी फटिक महतो शामिलशामिल थे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे विशेष फोकस सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मान सम्मान को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के लोग सक्रिय देखे गए विकलांग आयुष्मान कार्ड तथा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी गईं विशेष भीड़ स्वास्थ्य विभाग स्ट्रोलो मैं देखा गया
Related Articles
Comments
- No Comments...