(कसमार)सुरजुडीह काली मंदिर प्रांगण में सामूहिक गुरु दीक्षा समारोह का आयोजन

  • 02-Nov-23 12:00 AM

कसमार 2 नवंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड के सुरजुडीह गाँव में गुरुवार को काली मंदिर प्रांगण में सामूहिक गुरु दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के बर्दवान से पधारे गुरुदेव प्रसाद मुखर्जी ने सुरजुडीह के 105 महिला पुरुषों व युवाओं को गुरु दीक्षा दी। इस आयोजन को लेकर पूरे सुरजुडीह में सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गयी थी। गुरु दीक्षा कार्यक्रम से पूर्व पंडित भवानी प्रसाद मुखर्जी के मंत्रोच्चार के बीच काली पूजा भी की गयी, जिसमें सुरजुडीह समेत आसपास के कई गांव से ग्रामीण जुटे थे। दीक्षा कार्यक्रम में गुरु प्रसाद मुखर्जी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नाम एवं भगवान का नाम ही समस्त प्राणियों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करती है। इसलिए भगवान एवं गुरु के प्रति पूर्ण आस्था किसी भी इंसान के लिए प्रगति का सूचक है। उन्होंने कहा कि 36 वर्षों के बाद गुरु दीक्षा का यह सुखद संयोग से समस्त गांव का कल्याण होगा। इस दौरान सभी शिष्यों ने गुरुदेव के पांव पखारकर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इधर गुरु दीक्षा कार्यक्रम को लेकर मंदिर एवं पूरे गाँव को फूल मालाओं से सजाया गया था। इसके अलावा खीर एवं महाप्रसाद का भंडारा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर गुरुदेव प्रसाद मुखर्जी के अलावा सत्यरंजन मुखर्जी, गणेश मुखर्जी, चित्तरंजन मुखर्जी, मदन मोहन मुखर्जी, हरिसाधन मुखर्जी, गोलक मुखर्जी, अशोक मुखर्जी, कृष्ण रंजन मुखर्जी, खगेंद्र नाथ मुखर्जी, एमएस मुखर्जी, भागवत मुखर्जी, माणिक मुखर्जी, कल्याणी प्रसाद मुखर्जी, पीएस मुखर्जी, हरिभजन मुखर्जी, विजय मुखर्जी, सुजय मुखर्जी, उत्तम मुखर्जी, विनोद मुखर्जी, निर्मल मुखर्जी, हराधन मुखर्जी, तपन मुखर्जी, जीवन मुखर्जी,आनंद मुखर्जी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment