(कसमार)सोहराई परब कार्यक्रम में जा रही पिकअप वैन पलटी, 15 लोग गंभीर घायल
- 06-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
विधायक के पहल पर छह को रिम्स रेफरटोंडरा से डहरें सोहराई परब कार्यक्रम में बगोदर जा रहे थे सभीकसमार 6 नवंबर (आरएनएस)। कसमार थाना क्षेत्र स्थित मंजुरा में कब्रिस्तान के सामने मुख्य सड़क पर ग्रामीणों से भरी पिकअप वैन असंतुलित होकर पलट गयी. सभी जरीडीह प्रखंड के टोंडरा से डहरें सोहराई परब कार्यक्रम में शामिल होने बगोदर जा रहे थे,. इस हादसे में पिकअप वैन में सवार 15 लोग घायल हो गये. आनन-फानन में सभी को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. 15 में से छह की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.-विधायक की पहल से गंभीर रूप से घायल मरीजों को रिम्स व मेडिका रेफरघटना की सूचना मिलने के बाद गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व स्थानीय जिप सदस्य अमरदीप महाराज कसमार सामुदायिक अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. विधायक की पहल से गंभीर रूप से घायल मरीजों को रिम्स व मेडिका रेफर किया गया. देवेंद्र महतो के सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें निजी वाहन से मेडिका रांची ले जाया गया. वहीं गणेश महतो का हाथ व नेहरू महतो का पैर टूट गया है. साथ ही लुटु महतो व कामेश्वर महतो के पैर व कमर और मंगर महतो के सिर में चोट लगी है. इसके अलावा अभिषेक महतो, गणपति महतो, रघुनाथ महतो, सुरेश कुमार महतो, परमेश्वर महतो, रथुराम महतो, कोलेबर महतो, सुरेश महतो, मनोज महतो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कसमार सीएचसी में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...