(कसमार) कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत में लगा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर

  • 05-Dec-23 12:00 AM

-दर्जन भर लोगों का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान आबुआ आवास का आया सबसे अधिक आवेदन कसमार 5 दिसंबर (आरएनएस) । आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक लंबोदर महतो, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, मुखिया गीता देवी, पंसस मऔउ भट्टाचार्य, विमल जायसवाल आदि मौजूद थे। शिविर में आम नागरिकों से जुड़े सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जहां लोगों से आवेदन लेकर ऑन द स्पॉट समाधान कर निपटारा किया गया। सबसे अधिक आवेदन 650 आबुआ आवास का आवेदन आया। जिसे आबूआ आवास पोर्टल पर आनलाईन अपलोड कर आवेदक को रिसिविंग दिया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। वहीं मनरेगा द्वारा बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाब कार्ड, बकरी शेड आदि के आवेदन लिये गये। अंचल कार्यालय द्वारा दाखिल-खारिज, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, त्रुटि निराकरण, जाति, आय आवासीय प्रमाणपत्र के आवेदन लिये गये। वहीं सर्वजन पेंशन योजना, बाल विकास विभाग, जेएसएलपीएस, आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, वन विभाग, कल्याण, सहकारिता, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का स्टाल लगाया गया था। दर्जनों लोगों का आवेदन का निपटारा भी मौके पर किया गया। शिविर में आस्थानीन विधायक डॉ लम्बोदर महतो प्रमुख नियोती कुमारी मुखिया गीता देवी पंचायत समिति सदस्य मौ भट्टचार्य कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पाण्डेय पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जायसवाल पूर्व मुखिया विष्णु चरण महतो नें जसीपीएल के तहत महिला समूह के बीच चेक वितरण किया गया इस अवसर पर विधायक डॉ लम्बोदर महतो नें कहा सरकार आपके द्वार कार्यकर्म तभी सफल होगा ज़ब जरूरतमंदो का काम आसानी से हो जाना चाहिए डॉ महतो नें कहा सिवीर में जो भी आवेदन आया है उसे पूर्ण बिचार कर सही ढंग से निष्पादन करने अधिकारी को कहा ताकि लोग जिस उम्मीद से आवेदन किया हो उसका काम हो जाना चाहिए कसमार प्रमुख नियोती कुमारी नें कहा अधिकारी और कर्मचारी कि सोच बदलने और चिंतन विचार करने से जरूरत मंद लोगों कि का काम आसानी से हो सकता है कसमार बीडीओ अनिल कुमार थाना प्रभारी उज्जवल कुमार पांडेय, डीएसओ जीतेंद्र भगत, केनरा बैंक मैनेजर पीतांबर सिन्हा बैंक ऑफ़ इंडिया के संजय कुमार वर्मा मनरेगा बीपीओ, किशोर कांत, एलएस संयुक्ता कुमारी, संतोष महतो पंचायत सेवक कालीपद शर्मा, रोजगार सेवक अनिल कुमार महतो, सुनीता मुंड़ा, विष्णुचरण महतो, सुरेन्द्रनाथ महतो अनुज कुमार दीपक कुमार महेंद्र महतोआदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment