(कसमार) कसमार प्रखंड में विधायक मद एवं जिला परिषद मद से कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया
- 27-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
कसमार (बोकारो ) 27 दिसंबर (आरएनएस)। कसमार प्रखंड में विधायक मद एवं जिला परिषद मद से कई योजनाओं के गोमिया विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर अमरदीप महाराज ने कहा वाकई में स्थानीय विधायक डॉक्टर लम्बोदर महतो विकास पुरुष है यह साबित कर रहा है कम समय में विकास हर क्षेत्र में दिख रहा है मौके पर सामाजिक कार्यकत्र्ता ईश्वर रजक मुखिया प्रतिनिधि धन लाल कपरदार दातु के मुखिया चंद्रशेखर नायक पंचायत समिति सदस्य संतोष महतो सामाजिक कार्यकत्र्ता राजू महतो रामेश्चन्द्र महाराज आदि लोग शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...