(कसमार) खुदीबेडा और हिसीम गांव हुआ बाल विवाह मुक्त गांव घोषित
- 29-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बाल विवाह मुक्त समाज बनाने का लिया गया संकल्पकसमार 29 नवंबर (आरएनएस)। कसमार के अंतिम छोर में बसे हिसीम गांव में एक कार्यक्रम में खुदीबेडा और हिसीम गांव को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित करने की घोषणा करते कसमार बीडीओ अनिल कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, मुखिया बबीता देवी सहित अन्य लोग। संवाद सहयोगी, कसमार : कसमार प्रखंड का दो गांव हिसीम और खुदीबेडा बुधवार को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित हो गया। एक कार्यक्रम आयोजित करके दोनों गांवों को प्रखंड स्तरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गांव को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित किया गया। इस दौरान सभी ने बाल विवाह गांव में नही होने देने का संकल्प लेते हुए कहा कि इस सामाजिक बुराई व पूरे समाज के कलंक को मिटाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा। कसमार बीडीओ व बाल निषेध पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बाल विवाह वह अपराध है,जिसने सदियों से हमारे समाज को जकड़ रखा है। लेकिन आम नागरिक, स्वयंसेवी संस्था,समाज और सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त गांव बनाने के प्रति दिखाई जा रही प्रतिबद्धता और प्रयास जल्द ही ऐसे माहोल और तंत्र का मार्ग प्रशस्त होगा। बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेब्रम जागरूकता से ही बाल विवाह की रोकथाम होगी। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी द्वारा चलाई जा रही जागरूकता से लोगों के बीच काफी जागरूकता देखने को मिल रही है, जिसके कारण आज हिसीम व खुदीबेडा गांव बिल विवाह मुक्त गांव घोषित हो सका है। कार्यक्रम समन्वयक फुलेद्र रविदास ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बोकारो जिले के कुल 150 गांवों को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अभी तक 90 गांवों को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित कर दिया गया है। अभियान के दौरान लोगों को नाटक का मंचन से लेकर गांव-गांव में सर्वे व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को इसके दुष्प्रभाव के बारे बताया जा रहा है। कार्यक्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, मुखिया बबीता देवी,सांसद प्रतिनिधि बानेशवर महतो,पंसस जगेश्वर मूर्मू,आनंद महतो, पंचायत सचिव भगतू तुरी,विमल जायसवाल, कुलदीप करमाली,मिंटी कुमारी सिन्हा,अशोक महतो, विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...