(कसरावद) मध्याह्न भोजन योजना को पलीता, मैन्यु को ताक में रख समूह कर रहा मनमानी

  • 25-Jul-24 12:00 AM

कसरावद,25 जुलाई (आरएनएस)। बच्चों को कुपोषण से बचने व शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार मध्याह्न भोजन जैसी महत्वपूर्ण योजना संचालित कर रही है, लेकिन इसे अमलीजामा पहाने वाले स्व-सहयता समूह मनमानी कर इसे किस तरह पलीता लगाते हैं, इसकी बानगी सावदा क्षेत्र के ग्राम अघावन, टांडा में देखी जा सकती है। दो आंगनबाडिय़ों सहित कुल चार स्कूलों को मध्याह्न भोजन देने वाले मां अंबिका स्व-सहायता समूह यहां करीब 200 बच्चों को मैन्यु अनुसार भोजन न देकर मनमानी कर रहा है। ग्राम के महिमाराम पाटीदार व अन्य ग्रामीणों ने आरोप गाया कि ग्राम टांडा प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक कन्याशाला अघावन व आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक एक व दो में उक्त समूह द्वारा घटिया क्वालिटी का भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है। यहीं नहीं, निर्धारित स्थान की बजाय भेाजन अन्य स्थान से बनकर आ रहा है। शिकायत करने पर बच्चों को समूह द्वारा खाना नहीं दिया गया। शाला के प्रधान पाठक सचिन मोरे ने भी भोजन की शिकायत से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है। आश्चर्य की बात यह है थ्क समूह के संचालक प्रतिनिधि रमेश पाटीदार ने भी माना है कि मैन्यु अनुसार भोजन में पूरी न देकर रोटी दे रहे हैं और ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अच्छी क्वालिटी का नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मैन्यु अनुसार अच्छी क्वालिटी का भोजन बच्चों को दिया जाए तथा निर्धारित स्थान बनाया जाए, ताकि उपयोग की जा रही भोजन सामग्री की निगरानी के साथ ही ताजा खाना बच्चों को मिल सके। अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment