
(कांकेर) एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
- 13-Jul-25 10:46 AM
- 0
- 0
कांकेर, 13 जुलाई (आरएनएस)। कांकेर पुलिस ने 1 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 14 मई 2025 को प्रार्थिया अपर्णा रामटेके, निवासी ठेलकाबोड़, आरईएस कॉलोनी, कांकेर द्वारा थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थिया ने बताया कि वर्ष 2017 में उसके पिता का एक क्लीनिक संतोषी मेडिकल स्टोर कॉम्प्लेक्स में संचालित था। उसी दौरान संजय नगर निवासी अलीम खान, अपनी पत्नी के इलाज के लिए उनके क्लीनिक में आता-जाता था और पारिवारिक जान-पहचान हो गई थी। नवंबर 2018 में अलीम खान ने खुद को कोलकाता की एक कंपनी में कार्यरत बताते हुए प्रार्थिया के पिता को निवेश पर दुगुना रिटर्न का झांसा दिया। झांसे में आकर प्रार्थिया के पिता ने पहले दो लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद वर्ष 2019 में जनवरी से दिसंबर तक दस लाख रुपये और वर्ष 2020 में भी किश्तों में बड़ी रकम आरोपी को दी गई। बाद में आरोपी ने और अधिक पैसे देने पर ही पहले की राशि लौटाने का झूठा आश्वासन दिया। इस तरह वर्ष 2021 से 2024 के बीच प्रार्थिया व उसके पिता ने कुल 75 लाख रुपये आरोपी अलीम खान और उसके साथी डीलक्स मरकाम के खातों में ट्रांसफर किए। पूरी धोखाधड़ी में कुल रकम लगभग 1 करोड़ रुपये हो चुकी थी।
पुलिस कार्रवाई:
थाना कांकेर में प्रकरण क्रमांक 148/25, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा तथा एसडीओपी कांकेर श्री मोहसिन खान के निर्देशन में आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि अलीम खान के कहने पर डीलक्स मरकाम के खाते में भी 23 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। दोनों आरोपी अपराध दिनांक से फरार थे। मुखबिर से सूचना मिलने पर कि डीलक्स मरकाम अपने गांव चिपरेल में मौजूद है, तत्काल एक पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई और आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल ट्रांजेक्शन में उपयोग किए गए मोबाइल फोन की जानकारी दी जिसे जप्त किया गया। डीलक्स मरकाम, पिता रज्जू सिंह मरकाम, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम चिपरेल, थाना केशकाल, जिला कोण्डागांव को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13 जुलाई 2025 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। मुख्य आरोपी अलीम खान अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
टीम की भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत, आरक्षक ओमकार, आरक्षक वयंत सरोज, महिला आरक्षक सविता नाग तथा पेट्रोलिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कांकेर पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के लालच या धोखाधड़ी के झांसे में न आएं। किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...