
(कांकेर) कांकेर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
- 28-Sep-25 11:22 AM
- 0
- 0
कांकेर, 28 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ – जिले के छिंदखड़क जंगल क्षेत्र में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की कार्रवाई में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
इस मुठभेड़ की पुष्टि कांकेर एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने की है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल सुबह के समय तलाशी अभियान पर निकले थे, जब छिंदखड़क के पहाड़ी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई।
इलाके में अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है और ऑपरेशन की वजह से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...