(कांकेर) जिले में साल 2025 की पहली कोरोना से मौत, अस्पताल में नहीं थी तैयारी

  • 09-Jul-25 05:52 AM


कांकेर, 09 जुलाई (आरएनएस)। कांकेर जिले में सोमवार रात एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह साल 2025 में जिले की पहली कोरोना से मौत बताई जा रही है। मृतक कोंडागांव जिले के फरसगांव का रहने वाला 48 वर्षीय व्यक्ति था, जिसे पिछले हफ्ते इलाज के लिए कांकेर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। मरीज को पहले से लीवर की गंभीर बीमारी थी, और इसी दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया।
मरीज की मौत के बाद यह साफ हो गया कि जिले में कोरोना से निपटने की तैयारियां अधूरी हैं। जहां देशभर में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है, वहीं कांकेर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था तक नहीं की गई है। इस लापरवाही से संक्रमण को रोकने की तैयारियों की पोल खुल गई है।
बंछोर
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment