(कांकेर) झारखंड के मानसिक व्यक्ति भटकते पहुंचे ताड़ोकी, भेजा परिजनों के पास

  • 18-Sep-25 02:42 AM

० कांकेर पुलिस का मानवीय पहल
कांकेर, 18 सितम्बर (आरएनएस)। को थाना ताड़ोकी में सूचना मिला कि कोई अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति हुलिया रंग सांवला, बुजुर्ग अर्धनग्न एवं विक्षिप्त स्थिति में खेत जंगल किनारे हवेचुर ग्राम के पास विगत् 2 दिनों से घुम रहा है कि सूचना मिलने पर सूचना की तस्दीक हेतु उक्त व्यक्ति को सुरक्षित पकडऩे। श्रीमान उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर  आई.के. एलिसेला(भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आशीष बंछोर (रा.पु.से.) तथा अनु.अधिकारी पुलिस  गिरिजाशंकर साव (नक्सल आपरेशन, कांकेर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  दिलेश्वर चन्द्रवंशी के द्वारा थाना से तत्काल टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम द्वारा सूचना के तस्दीक करने पर बताये स्थान ग्राम हवेचुर खेत जंगल किनारे उक्त व्यक्ति अर्धनग्न स्थिति में घुम रहा था जिसे सहज सरल स्वभाव एवं कुशलता से पास जाकर नाम पता पुछने एवं भोजन के बारे में पुछने से व्यक्ति द्वारा अपना नाम नेहमिया मुण्डु जिला खुंटी राज्य झारखण्ड का होना बताया जिसे तत्काल कपड़ा पहनाकर पानी एवं नाश्ता दिया गया। गुम व्यक्ति नेहमिया मुण्डु को थाना लाकर पुछताछ कर मुलाहिजा फार्म भरकर सीएचसी अन्तागढ़ रवाना किया गया। नेहमिया मुण्डु के थाना क्षेत्र सोयको जिला खुंटी संपर्क कर परिवारजन को सूचना दिया गया। दिनांक 18.09.2025 को नेहमिया मुण्डु के रिश्तेदार थाना ताड़ोकी आने पर गुमशुदा नेहमिया मुण्डु पिता स्व. आनंद मुण्डु उम्र 33 वर्ष पता बाढ़ी डौढ़ी थाना सोयको जिला खुंटी राज्य झारखण्ड को उसके बड़े भाई प्रभुसहाय मुण्डु को गवाहों के समक्ष सकुशल सुपुर्दनामा में दिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ताड़ोकी निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में सउनि शिवचरण मरकाम, सउनि देवेन्द्र सहगल, प्र.आर.सन्तराम ओट्टी, प्र.आर. देवनारायण गंगासागर, आरक्षक घासीराम मंडावी, आर.महेन्द्र चनापे, आर. रवि ठाकुर, आर. बुधराम दुग्गा, आर. पंकज मरकाम की अहम भूमिका रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment