
(कांकेर) थाना कांकेर में पंजीबद्व धोखाधड़ी मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी
- 09-Jul-25 12:03 PM
- 0
- 0
0 कुल एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये का धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार।
कांकेर, 09 जुलाई (आरएनएस)। चेतन लाल साहू पिता स्व.श्री कार्तिक राम साहू उम्र 59 वर्ष ग्राम बोरी पो. खपरी थाना जिला बालोद द्वारा थाना कांकेर आकर दिनांक 21.05.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि रियलस्टेट व फारेक्स ट्रेडिंग के नाम से अफशा प्रापटी प्राईवेट लिमिटेड और आगाज इंफामल्टी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टाईर एकेडमी) के द्वारा रकम दो गुना करने का लालच देकर कम्पनी डारेक्टर जगन्नाथ टांडी और सी.ई.ओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल के द्वारा अपनी कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान में अफशा प्रापटी साल्यून टैडिंग टाइगर एकेडमी जावा वेचस प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इफ्रा सल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड छ.ग.रायपुर के नाम से चल रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:- 1.शिवकुमार राजपुत पिता शिवेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 53 वर्ष निवासी सरस्वती चैक पुरानी बस्ती रायपुर, 2.गोविन्द बाघ पिता मजिद बाघ उम्र 45 वर्ष निवासी कोटा शिव हनुमान मंदिर के पास सांईनाथ कालोनी रायपुर, 3.श्याम कुमार भोई पिता स्व.सुभाष चंद भोई उम्र 51 वर्ष निवासी रावतपुरा भाटागांव रायपुर, 4.विजय कुमार शर्मा पिता स्व.चन्द्रकांत शर्मा उम्र 52 वर्ष निवासी एम.डी. 69 वीर सावरकर नगर दुर्ग, 5.अनिल केशरवानी पिता स्व.मैकूलाल केशरवानी उम्र 37 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उक्त कम्पनी में लोगों को रकम निवेश करने पर जमा किया गया राशि का प्रतिमाह 20: एवं दो माह में डबल तथा जमीन खरीदी बिक्री करने पर 200: कैशबैक एवं गिफ्ट में कार देने का वादा कर अपनी कम्पनी में निवेश करने का लालच एवं झांसा देकर कुल राशि 72,00,000 रूपये का धोखाधड़ी करने कि रिपोर्ट पर थाना कंाकेर में अपराध क्र.154/25 धारा-318(4), 61(2), बीएनएस, छ.ग. निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा एजेंट बनकर उक्त कम्पनी में अन्य लोगों को रकम निवेश कराकर अब तक कुल एक करोड़ पन्द्रह लाख रूपये धोखाधड़ी होना पाया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि./वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कंाकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर श्री मोहसीन खान के मार्गदर्शन में थाना कंाकेर से टीम रवाना कर उपरोक्त आरोपीगणों के ठीकाने में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 05 आरोपियों को दुर्ग, भिलाई, रायुपर से गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरी. सुरेन्द्र मानिकपुरी, आक्षक राकेश बघेल, आरक्षक वयंत सरोज, आरक्षक दयानंद कुजाम, एवं महिला आर.गणेश्वरी कोड़ोपी का अहम भूमिका रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...