(कांकेर) थाने के बाहर भाजपा का विरोध प्रदर्शन: सांसद भोजराज नाग के नेतृत्व में कार्रवाई की मांग, अमित शाह पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल

  • 15-Sep-25 06:04 AM


कांकेर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। कांकेर जिले में बीती रात कोतवाली थाने के बाहर उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। विरोध का नेतृत्व खुद कांकेर सांसद भोजराज नाग ने किया, जिनके साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


)
भाजपा का यह प्रदर्शन एक कांग्रेस नेता द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई विवादित पोस्ट को लेकर था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने अमित शाह के भाषण के वीडियो को एडिट कर अपमानजनक सामग्री साझा की, जिससे भाजपा समर्थकों और आम लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। भाजपा नेताओं ने इस मामले में 24 घंटे पहले थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और एफआईआर की मांग की थी। लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए थाने में जमकर विरोध किया और थाना प्रभारी (टीआई) को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। सांसद भोजराज नाग ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के गृह मंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा और झूठे वीडियो वायरल करना गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। सांसद ने चेतावनी दी कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती और दोषी पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सांसद नाग ने यह भी कहा कि अगर पुलिस प्रशासन कार्रवाई में लापरवाही बरतता है, तो वे राज्य सरकार को पत्र लिखकर थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक जनप्रतिनिधि की बात को अनसुना किया जा रहा है, तो आम नागरिकों की शिकायतों पर क्या न्याय होगा? अंत में उन्होंने दोहराया कि भाजपा की सरकार में कानून का शासन सर्वोपरि है और संविधान के अनुरूप कार्रवाई करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनमानी और पक्षपातपूर्ण रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment