
(कांकेर) दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की मजबूत मौजूदगी, कांकेर टीम को मिला अहम जिम्मा
- 16-Sep-25 05:48 AM
- 0
- 0
कांकेर, 16 सितम्बर (आरएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ एनएसयूआई की सक्रिय भागीदारी देखने को मिल रही है। प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर और प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ से सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया है। कांकेर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित राय के नेतृत्व में कांकेर से दर्जनों कार्यकर्ताओं की टीम दिल्ली पहुंची, जिन्हें शिवाजी महाविद्यालय और पी.जी. डी.ए.वी. महाविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

)
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित राय ने बताया कि उनकी टीम ने दोनों कॉलेजों में जाकर एनएसयूआई के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया और छात्रों से मतदान कर एनएसयूआई पैनल को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने विशेष रूप से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जसलीन नंदिता चौधरी (बैलेट नंबर 5), उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राहुल झांसला (बैलेट नंबर 2), सचिव पद के प्रत्याशी कबीर (बैलेट नंबर 2), तथा सह-सचिव पद के प्रत्याशी लवकुश भड़ाना (बैलेट नंबर 5) के लिए समर्थन मांगा। पूर्व प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन ने बताया कि कांकेर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से आए हृस्ढ्ढ कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और पैनल नंबर 5225 को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिवाजी और पी.जी. डी.ए.वी. महाविद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं की जिम्मेदारी मिलने से यह साफ है कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को कांकेर जिले की टीम पर पूर्ण विश्वास है। चुनाव प्रचार में प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश महासचिव रूहाब मेमन, जिला अध्यक्ष सुमीत राय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र कडिय़ाम, पूर्व विधानसभा सचिव रोहन बिस्वास, तथा विशाल मिस्त्री, योगेश यादव, नंद नेताम, उमेश कोमरे, बीरेंद्र टेकाम, जितेंद्र नाग, दिनेश कोर्राम सहित अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने मिलकर हृस्ढ्ढ पैनल की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेज परिसरों में प्रभावशाली प्रचार किया।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...