
(कांकेर) धोखाधड़ी के मामले में महिला आरोपिया गिरफ्तार
- 18-Jul-25 01:25 AM
- 0
- 0
0 1,25,000.00 रूपये के धोखाधड़ी मामले में 01 महिला गिरफ्तार
0 ब्लैंक चेक से विश्वासघात कर बैंक से 1,25,000.00 रूपये राशि आहरण कर धोखाधड़ी किया
कांकेर, 18 जुलाई (आरएनएस)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.7.2025 को प्रार्थीया श्रीमती द्रोपती सलाम पति स्व. गजेन्द्र सलाम उम्र 50 वर्ष निवासी ईमलीपारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांकेर थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र पेश कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक वर्ष पूर्व यह लोन निकालने के लिए बारगरी नयापारा चारामा निवासी गीता सलाम को अपना पर्सनल डाक्युमेंट के साथ 02 सेक्युरिटी चेक में आगे पीछे अपना हस्ताक्षर करके धमतरी के तरूण साहू को लोन कार्य हेतु देने के लिए दी थी जो किसी कारणवश लोन रिजेक्ट हो गया। लोन हेतु प्रार्थीया द्वारा दिया गया खाता क्र. 11229378186 का 02 ब्लैंक चेक से प्रार्थीया की सहमति लिये बिना विश्वासघात कर बेईमानी पूर्वक दिनांक 11.07.2025 को आरोपिया गीता नायक प्रार्थीया के एसबीआई शाखा कांकेर के चेक क्र. 384104 के माध्यम से 125000.00 रूपये आहरण कर प्रार्थीया के साथ धोखाधड़ी की है जो घटना के सबंध में प्रार्थीया के लिखित शिकायत पर अपराध क्र.209/25 धारा-318(4),316(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान श्रीमान उ.म.नि.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के.एलिसेला (भा.पु.से.) उ.ब.कांकेर के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर मोहसीन खान के मार्गदर्शन में प्रार्थीया के पेश करने पर बैंक स्टेटमेंट एवं बैंक का सीसीटीवी फुटेज जप्त किया जाकर विवेचना क्रम में मुखबिर की सूचना पर आरोपिया गीता नायक निवासी बारगरी नयापारा को घटना के सबंध में पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना दिनांक समय को एसबीआई शाखा कांकेर जाकर प्रार्थीया के खाते से चेक के माध्यम से 1,25,000.00 रूपये आहरण कर अपराध घटित करना स्वीकार कर अनादरित चेक पेश की जिसे जप्त किया गया एवं आहरण किये हुए 1,25,000.00 रूपये को उधारी लिये लोगों को देना एवं अपने जरूरत के लिये खर्च करना बताई। जो प्रारंभिक विवेचना में आरोपिया गीता नायक के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनॉंक 18.07.2025 को समय सदर में विधिवत् गिरफ्तार रिमाण्ड फार्म तैयार कर माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कांकेर निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी ,प्रधान आरक्षक कौशल साहू ,महिला आर. अंजली गोटा एवं पेट्रोलिंग टीम का अहम भूमिका रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...