
(कांकेर) नगरपालिका अध्यक्ष के एजेंडे में शामिल कुछ मुद्दों का नेता प्रतिपक्ष ने किया विरोध
- 17-Oct-25 11:22 AM
- 0
- 0
कांकेर,17 अक्टूबर (आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रेणू एवं कांग्रेस के समस्त पाषर्दो द्वारा शहर की जनता के हितों को ध्यान रखते हुए कुछ मुद्दो पर जोर दार तरीकों से अपनी बात रखी जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा लाये गये कुछ एजेंडा का जमकर विरोध किया गया। नगरपालिका कांकेर सभाकक्ष में परिषद की बैठक बुलायी गई थी जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह रेणू एवंकांग्रेस के समस्त पाषर्दो द्वारा शहर की जनता के हितों को ध्यान रखते हुए कुछ मुद्दो पर जोर दार तरीकों से अपनी बात रखी जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा लाये गये कुछ एजेंडा का जमकर विरोध किया गया।1 नगरपालिका अध्यक्षकांकेर द्वारा अधोसंरचना मद में जो नगरपालिका को शासन द्वारा प्रतिवर्ष विकास के लिए दिया जाता है। कुल 3 करोड़ के प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि पुराने कम्युनिटी हॉल एवं नये कम्युनिटी हॉल के रम्मत एवं संधारण के लिए 79.88 लाख रूपये व 119.63 लाख रूपये र्च किया जाए जिसका विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह रेणु एवं कंाग्रेस के पार्षदों द्वारा सभा को बताया गया कि 8 माह पूर्व पुराने कम्युनिटी हॉल का मरम्मत किया जा चुका है। यह 3 करोड़ की राशि सभी वार्डों की मूलभूत सुविधा जैसे पानी , सड़क , बिजली , नाली में उपयोग हो सभी वार्डों को बराबर राशि मिले ताकि किसी से भी भेदभाव न हो। नेता प्रतिपक्ष द्वारा अध्यक्ष महोदय से यह निवेदन किया गया कि दोनो कम्युनिटी हॉल का मरम्मत कराने के लिए शासन को पृथक से मंाग पत्र पे्रषित कर राशि की मंाग की जाए। जिसमें हम आपका पूर्णत: समर्थन करते है।2. भारत सरकार द्वारा नेक्स्ट जेन जी.एस.टी. रिफॉर्म का निकाय द्वारा अभिनंदन प्रस्ताव पारित करने के लिए अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव रखा गया। जिसका भी कंाग्रेस के पार्षदो द्वारा विरोध किया गया। कंाग्रेसी पाषर्दों द्वारा सभा को बताया गया कि 8 साल जनता को लुटने वाली जी.एस.टी. का रिफॉर्म सिर्फ शगुफा मात्र है। जिससे जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है। इसका हम विरोध करते है।3. अध्यक्ष द्वारा अस्थाई दखल शुल्क वसूल करने पर विचार के प्रस्ताव को कंाग्रेसी पाषर्दों द्वारा विरोध करने पर स्थगित कर दिया गया।4. अध्यक्ष द्वारा नये बाजार डोम में पसरा लगाने वाले गांव स्थानीय एवं गंाव के गरीब व्यापारियों पर यूजर्स चार्ज लगाकर उनका शोषण करने प्रस्ताव का भी कंाग्रेस पार्षदों द्वारा विरोध कर यह कहा गया कि पूर्व में कंागे्रस की सरकार द्वारा गरीब पसरा लगाने वाले गरीब व्यवसाइयों को राहत देते हुए उनका बाजार शुल्क माफ किया गया था। परंतु वर्तमान भाजपा के वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा छोटे व्ययपारियों का शोषण करने के लिए उन पर अतिरिक्त कर लगा रहे है। कंाग्रेसी पार्षदों के विरोध के बाद भी भाजपा समर्थित पार्षदों के समर्थन से यह कर लागू करने के लिए सहमती देकर स्वीकृत कर दिया गया।5. विधुत अनापत्ती प्रमाण पत्र के शुल्क वृद्वि जो कि 100 रूपये से बढ़ाकर 500 रूपये किये जाने का प्रस्ताव अध्यक्ष द्वारा रखे जाने पर कंाग्रेसी पार्षदों द्वारा विरोध किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह रेणू द्वारा बताया गया कि भाजपा सरकार पहले ही अतिरिक्त शुल्क लगाकर जनता पर बोझ डाल दी है।6. नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह रेणू द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष एवं सभा को बताया गया कि शहर के मेन रोड में कोठारी पेट्रोल पंप के सामने बन रहे गुणवत्ताहीन नाली निर्माण की शिकायत उनके द्वारा पूर्व में की जा चुकी है। जिस पर मुख्य पालिका अधिकारी एवं सब इंजीनियर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। श्री अजय सिंह रेणू द्वारा सभा को यह भी बताया गया कि शहर के मुख्य सड़क बन रही नाली कुछ कुछ स्थानों पर जानबूझकर सड़क से टाकर कुछ विशेष लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है। जिससे कि भविष्य में सकरा सड़क होने के कारण ट्रैफिक जाम और गंभीर दुर्घटना घट सकती है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा निमाणधीन नाली के जांच के संबंध में कंाग्रेसी पार्षदों को आस्वासन दिया गया कि तत्काल जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
7. रामनगर में बने महेश्वरी कॉलोनी के औकूपेन्सी सर्टिफिकेट किस आधार पर नगरपालिका द्वारा दिया गया। जबकि कॉलोनी वालो को वर्तमान में आने जाने के लिए कोई सड़क बनाकर नही दी गई है। तो किस आधार पर बाह्य निर्माण नहीं होने के बाद भी औकूपेन्सी सर्टिफिकेट प्रदान किया जा चुका है। जबकि कॉलोनी से मुख्य मार्ग के बीच में कोई पक्का सड़क नहीं बनाकर दी गई है। जिसके कारण कॉलोनी वासियों को असुविधा हो रही है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा इस विषय पर जांच कर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...