
(कांकेर) नशीली टेबलेट व सीरप बेचने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
- 07-Oct-25 01:53 AM
- 0
- 0
कांकेर, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। थाना कांकेर पुलिस ने प्रतिबंधित टेबलेट एवं सीरप बेचने के दो अलग-अलग मामले में फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशीली टेबलेट एवं सीरप को उड़ीसा एवं रांची झारखण्ड, जिला धमतरी से खरीद कर लाकर बिक्री करते थे

बता दें कि उमनि/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उ.ब.कांकेर आई.के. एलिसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीश्रीमाल भानुप्रतापपुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर दिनेश कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में एवं अनु. अधिकारी पुलिस मोहसीन खान के पर्यवेक्षण में शहर में दिन में पैदल, बाईक गस्त एवं रात्रि गस्त पेट्रोलिग बढ़ाकर शराबियों, नशेड़ी, गजेडिय़ो, अवैध शराब बिक्री, नशीली पदार्थ का सेवन कर उत्पात करने वाले के विरूध थाना कांकेर में दर्ज 02 अलग-अलग अपराध के फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। पहले मामले में दिनांक 29.06.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि नया बस स्टेण्ड कंाकेर बाजार शेड पहुंचकर तस्दीक किया गया बाजार शेड के सामने मोहम्मद नफीस खड़ा मिला जो की अपने हाथ में एक पीला रंग थैला रखा हुआ था जो पुलिस को देखकर अपने आधिपत्य के थैला को बाजार शेड में छुपाने का प्रयास कर रहा था, मोहम्मद नफीस के आधिपत्य के थैला में प्रतिबंधित नशीली दवाई कुल -28 नग टेबेलेट एवं 08 नग प्लास्टिक सीसी में 100-100 एमएल सीरप बरामद हुआ आरोपी ने उक्त नशीली टेबलेट एवं सीरप को रांची झारखण्ड के शाहबाज उर्फ आफताब नामक व्यक्ति से खरीद कर बिक्री हेतु लाना बताया तथा नशीली दवाई बिक्री करना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा 22 एनडीपीएस कायम किया गया है प्रकरण में फरार आरोपी रोहित मण्डल पिता स्व.राखल मण्डल उम्र 25 वर्ष भानबेड़ा नीचेपारा थाना भानूप्रतापपुर को गिरफ्तार किया गया आरोपी के से एक मोटर सायकल, एक्सीस बैंक,पीएनबी बैंक, बैंक डिटेल लेना व खाता फ्रिज की कार्यवाही कराया गया है आरोपी मण्डल का मेडिकल दुकान किसी अन्य के नाम पर लाईसेंस होना पाया है लाईसेंस धारक के विरूध निम्नानुसार कार्यवाही की जा रही है पुछताछ के दौरान आरोपी रोहित मण्डल ने नशीली दवाई एवं टेबलेट उडि़सा व जिला धमतरी के मेडिकल दुकान से लाना बताया मामले में धारा 21,29 एनडीपीएस धारा समायोजित किया गया।
वहीं दूसरे मामले में दिनांक 30.09.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दिनेश कोर्राम निवासी अघन नगर कांकेर, राजकुमार सरकार निवासी राजापारा कांकेर तथा विधि से संघर्षरत बालक सभी अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ नशीली प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप रखकर नया बस स्टैंड बाजार डोम में बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पहुंचकर तस्दीक करने पर नया बस स्टैंड बाजार डोम में 03 व्यक्ति एक लाल काला रंग की स्कुटी के पास खड़े होकर आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे जो पुलिस वाहन को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ एवं गवाहान की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में पुलिस द्वारा गवाहो के समक्ष संदेही दिनेश कोर्राम के जींस पैंट के पाकेट में रखा नाईट्रोसन10 टेबलेट 60 नग एवं एनीरेक्स प्लस सिरप 02 नग शीशी व एक पुरानी इस्तेमाली लाल काला रंग का होण्डा डीओ स्कुटी क सीजी 19 बीपी 9711 एवं उसके डिग्गी में रखा टेबलेट 42 नग एवं सिरप 02 नग शीशी तथा एक मोबाईल,कुल मादक पदार्थ नशीली टेबलेट 102 नग एवं सिरप 04 नग शीशी संदेही की आधिपत्य से बरामद हुआ तथा संदेही राजकुमार सरकार के लोवर के पॉकेट से नशीली टेबलेट 50 नग एवं सिरप 02 नग शीशी एवं एक मोबाईल बरामद हुआ एवं नाबालिग बालक के काला रंग के लोवर पाकेट से नशीली टेबलेट 50 नग एवं नशीलीसिरप 02 नग शीशी बरामद हुआ। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 21,22 ,29 एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है संदेहियों से पुछताछ के दौरान अपने साथी अल्ताफ (खिलौड़ी) निवासी कांकेर, वरूण नेताम निवासी कांकेर, निमेश मेहरा निवासी टिकरापारा संतोषी मंदिर के सामने कांकेर के साथ ग्राम पोड़ी उड़ीसा के राजु मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाकर योजना बनाकर लाभ अर्जित करने के लिए कांकेर शहर में बिकी करना बताये पता तलास के दौरान प्रकरण के फरार आरोपी मोहम्मद अफताब कल्लोड़ी उर्फ अल्ताफ खिलौड़ी पिता मोहम्मद जावेद कल्लैड़ी उम्र 27 वर्ष निवासी संजयनगर कांकेर हाल:- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी म.न.ईवीएस-125 थाना कांकेर को दिनांक 07-10-2025 को गिरफ्तार कर उक्त प्रकरणों के दोनों आरोपियों न्यायालय कांकेर में न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 07.10.2025 को पेश किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...