(कांकेर) पखांजूर में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

  • 27-Sep-25 10:55 AM

0 आदिवासी समाज ने जताया आक्रोश
कांकेर, 27 सितबंर (आरएनएस )। जिले के पखांजूर क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब दोनों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में रहने और स्थानीय पहचान बनाने की कोशिश की। मामले के सामने आने के बाद अब सर्व आदिवासी समाज ने इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया है और प्रशासन से बड़ी कार्रवाई की मांग की है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान प्रशांत बैरागी और उसके बेटे सुकृति बैरागी के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के जिला खुलना के बोटियाघाट थाना अंतर्गत औसखली गांव के निवासी हैं। जांच में सामने आया कि इन दोनों की वीजा अवधि समाप्त हो चुकी थी, लेकिन फिर भी ये लोग पखांजूर के ग्राम पीवी 127 अनुपपुर में अवैध रूप से रह रहे थे। प्रशांत बैरागी ने अपने बेटे के लिए स्थानीय तहसील कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की कोशिश की और इसके लिए झूठी जानकारी और फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया। तहसीलदार की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और उनके वीजा दस्तावेज जब्त कर लिए। फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैया उसेंडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समाज लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध बांग्लादेशियों की मौजूदगी को लेकर आवाज उठा रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। उन्होंने मांग की कि केवल आरोपियों की गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए। कन्हैया उसेंडी ने आगे कहा कि इस मामले की व्यापक जांच कर पूरे क्षेत्र में रह रहे ऐसे अवैध प्रवासियों की पहचान की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment