(कांकेर) प्रतिबंधित टेबलेट व सीरप बेचने वाले नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

  • 30-Sep-25 01:42 AM

कांकेर, 30 सितबंर (आरएनएस)। जिले की कांकेर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित टेबलेट व सीरप बेचने वाले नाबालिग समेत तीन आरोपिों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से नशीली टेबलेट एवं सीरप व मोबाईल,गाड़ी जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.09.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश कोर्राम निवासी अध्यन नगर कांकेर, राजकुमार सरकार निवासी राजापारा कांकेर तथा विधि से संघर्षरत बालक सभी अपने कब्जे में अवैध मादक पदार्थ नशीली प्रतिबंधित टेबलेट एवं सिरप रखकर नया बस स्टैंड बाजार डोम में बिकी हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना तस्दीक वास्ते कांकेर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर तस्दीक करने पर नया बस स्टैंड बाजार डोम में एक स्कुटी के पास खड़े तीन लोग पुलिस वाहन को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर नाम पता पुछने पर उन्होंने अपना नाम कमश: दिनेश कोर्राम उर्फ दानू पिता श्री दल्ली राम कोर्राम उम्र 29 वर्ष सा. अध्धन नगर कांकेर थाना कांकेर, राजकुमार सरकार उर्फ यश उर्फ लक्की पिता अनिल सरकार उम्र 26 वर्ष सा राजापारा कांकेर थाना कांकेर जिला उ.ब. कांकेर होना बताया वहीं एक नाबालिग बालक था। पुलिस द्वारा संदेही दिनेश कोर्राम के नीला रंग के जींस पाकेट से नीला रंग के जींस पैकेट में रखा नाईट्रोसन10 टेबलेट 60 नग एवं एनीरेक्स प्लस सिरप 02 नग शीशी व एक पुरानी इस्तेमाली लाल काला रंग का होण्डा डीओ स्कुटी क सीजी 19 बीपी 9711 एवं उसके डिग्गी में रखा नाईट्रोसन10 टेबलेट 42 नग एवं एनीरेक्स प्लस सिरप 02 नग शीशी तथा एक पुरानी इस्तेमाली क्रीम कलर का वन प्लस नॉर्ड सी.ई. लाईट मोबाईल जिसमें मोबा. न 7828193400 लगा कुल मादक पदार्थ नशीली नाईट्रोसन10 टेबलेट 102 नग एवं  एनीरेक्स प्लस सिरप 04 नग शीशी संदेही की आधिपत्य से बरामद हुआ तथा संदेही राजकुमार सरकार के ग्रे कलर के लोवर पॉकेट से नाईट्रोसन10 टेबलेट 50 नग एवं  एनीरेक्स प्लस सिरप 02 नग शीशी एवं एक पुरानी इस्तेमाली विवो 1818 मोबाईल जिसमें मोबा. न.7415118399 लगा संदेही की आधिपत्य से बरामद हुआ एवं विधि से संघर्षरत् बालक के काला रंग के लोवर पाकेट से नाईट्रोसन10 टेबलेट 50 नग एवं एनीरेक्स प्लस सिरप 02 नग शीशी बरामद हुआ संदेहियों से पुछताछ के दौरान अपने साथी अल्ताफ (खिलौड़ी) निवासी कांकेर, वरूण नेताम निवासी कांकेर, निमेश मेहरा निवासी टिकरापारा संतोषी मंदिर के सामने कांकेर के साथ ग्राम पोड़ी उड़ीसा के राजु मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाकर योजना बनाकर कांकेर शहर में बिक्री करना बताये। जिसपर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा-21, 22, 29  का अपराध अपराध कायम किया गया तथा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment