(कांकेर) भानुप्रतापपुर थाना से लैपटॉप चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- 09-Jul-25 05:51 AM
- 0
- 0
कांकेर, 09 जुलाई (आरएनएस)। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना भवन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां थाने के भीतर से ही एक लैपटॉप चोरी हो गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब चोरी की शिकायत से जुड़ा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठने लगे हैं।
प्रधान आरक्षक नरोत्तम लाटिया ने जिले के पुलिस अधीक्षक को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि 3 जुलाई की रात करीब 9:30 बजे उन्होंने अपना लैपटॉप थाना परिसर में स्थित टेबल की दराज में रखा था। लेकिन जब वे अगले दिन 4 जुलाई को सुबह करीब 8:45 बजे वापस आए, तो लैपटॉप गायब था। बताया जा रहा है कि चोरी हुए लैपटॉप में वर्ष 2022 से 2025 तक की अपराध विवेचना से जुड़ा महत्वपूर्ण डेटा और कुछ निजी जानकारी भी शामिल थी। इस घटना ने थाने के अंदर की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, लेकिन इस घटना ने सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...