
(कांकेर) महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन,जनप्रतिनिधियों ने रोपे पौधे
- 21-Sep-25 01:26 AM
- 0
- 0
कांकेर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। गैंद सिंह महाविद्यालय पखांजूर में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश लाठिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष शंकर सरकार ने की। इस कार्यक्रम में नए छात्रों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें महाविद्यालय के जीवन के लिए प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यातिथि सतीश लाठिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज के विकास की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों का उत्साह कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों ने अपने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। उन्होंने अपने विचार साझा किए और अपने भविष्य के लक्ष्यों के बारे में चर्चा की। महाविद्यालय का उद्देश्य संस्था के प्राचार्या ने कहा महाविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और उन्हें समाज के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय ने अपने उद्देश्य को और भी मजबूत बनाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के दौरान रोपे पौधे अथितिओ द्वारा महाविद्यालय में वृक्षरोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश देते हुए एक पेड़ माँ के नाम लगाया।इस अवसर पर विशेष अतिथि मोनिका साहा,दीपांकर राय,जिपं सदस्य सुनीता मंडल,जंप अध्यक्ष श्यामबती मंडावी,जंप उपाध्यक्ष मंजू सरदार,श्यामल मंडल, राजेश नायर,गणेश साहा,दीनानाथ चुरेंद्र,कमलेश पटेल,नारायण साना,मनोज हालदार,श्यामू तिवारी,महिला मोर्चा दीप्ति साहा,सिरगू बाई आदि उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...